वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम में महिलाओं को किया जागरूक

वित्तीय समझदारी – समृद्ध नारी
उदयपुर, 27 फरवरी। भारतीय रिजर्व बैंक के तत्वावधान में राष्ट्रव्यापी वितीय साक्षरता सप्ताह के तहत गुरूवार को राजकीय महिला पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम हुआ।
जिला अग्रणी प्रबंधक राजेश जैन ने बताया कि इस वर्ष वित्तीय समावेशन में हितधारकों के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका को देखते हुए वित्तीय साक्षरता सप्ताह 2025 के संदेश महिलाओं पर केंद्रित है। इस वर्ष के वित्तीय साक्षरता सप्ताह की थीम “वित्तीय समझदारी – समृद्ध नारी” है। इसी कड़ी में गुरूवार को उदयपुर में दो स्थान राजकीय महिला पॉलिटेक्निक महाविद्यालय, प्रतापनगर की छात्राओं एवं अध्यापकों तथा राजीविका के समूह की उद्यमी महिलाओं को जागरूकता करने के लिए वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के माध्यम से भारतीय रिज़र्व बैंक, जयपुर के अग्रणी जिला अधिकारी गौरव धूत ने महिलाओं को सूक्ष्म बचत की महत्ता और जोखिम प्रबंधन, अच्छा क्रेडिट स्कोर बनाए रखने, विनियमित संस्थाओं से ऋण का लाभ उठाकर अपना स्वयं का उद्यम स्थापित करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही उन्होंने साइबर फ्रॉड, डिजिटल अरेस्ट एवं अन्य प्रकार की धोखाधडियों से बचने के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड नीरज यादव, आर-सेटी निदेशक अमर दीक्षित, मार्गदर्शी बैंक से हेमराज सोनवाल व मोहन जाखड़, वित्तीय साक्षरता सलाहकार दिनेश जैन एवं लक्ष्मण मेघवाल, राजकीय महिला पॉलिटेक्निक महाविद्यालय, प्रतापनगर की प्राचार्य खुर्शीदा बानू, मधुरलता गोस्वामी, महाविद्यालय स्टाफ एवं छात्राएं तथा राजीविका बीपीएम शंकर लाल, स्टाफ एवं विभिन्न समूहों की महिलाओं ने भाग लिया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!