साइबर ठगी के अंतरराष्ट्रीय रैकेट का किया खुलासा : सिरसी रोड पर एक युवक को 61 एक्टिव सिम, दो मोबाइल व बाइक के साथ पकड़ा

एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स पुलिस मुख्यालय की बड़ी कार्रवाई
यह गिरोह अरुणाचल प्रदेश और आसाम से फ्लाइट के द्वारा मंगाते है एक्टिव सिम
सिम बॉक्स में लगाते हैं 30 से 40 सिम, जिसका उपयोग दुबई में कॉल सेंटर चल रहा सरगना करता है साइबर ठगी में

जयपुर 26 फरवरी। एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स पुलिस मुख्यालय की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए साइबर ठगी के एक अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क का खुलासा किया है। जयपुर के वैशाली नगर इलाके में सिरसी रोड से स्थानीय पुलिस को साथ लेकर एक युवक यशवंत सिंह पंवार पुत्र गोपाल सिंह (21) निवासी गुर्जर बस्ती शास्त्री नगर जयपुर को 61 एक्टिव मोबाईल सिम व दो मोबाइल सहित पकड़ा है। आरोपी दुबई में बैठे इस गिरोह के सरगना के कहने पर अरुणाचल प्रदेश एवं आसाम से फर्जी सिम मंगवाता है।

अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स श्री दिनेश एमएन ने बताया कि विभिन्न आपराधिक गिरोह, गैंगस्टर, तस्करों एवं मुकदमों में वांछित बदमाशों की तलाश एवं उनके धरपकड़ के लिए उप महानिरीक्षक पुलिस श्री योगेश यादव एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धांत शर्मा के सुपरविजन में पुलिस मुख्यालय की एजीटीएफ की अलग-अलग टीमों को विभिन्न जिलों में आसूचना संकलन के लिए भेजा गया है।

आसाम से मोबाइल सिम आने की मिली थी सूचना:

एएसपी श्री शर्मा के सुपरविजन एवं इंस्पेक्टर श्री राम सिंह नाथावत के नेतृत्व में गठित टीम के सदस्य हेड कांस्टेबल हेमंत कुमार शर्मा को एक गिरोह द्वारा जयपुर में आसाम से भारी मात्रा में एक्टिव सिम फ्लाइट के द्वारा मंगवाए जाने की सूचना मिली थी। सूचना पर इनके सहित सब इंस्पेक्टर प्रताप सिंह, एएसआई बनवारी लाल, हेड कांस्टेबल महेश, महावीर, देवेंद्र सिंह, गंगाराम, जितेंद्र, गोपाल धाबाई, विजय सिंह एवं चालक दिनेश शर्मा की एक टीम पुष्टि के लिए रवाना की गई।

चाय की थड़ी पर खड़ा था युवक, 61 एक्टिव सिम मिली:

आसूचना संकलन एवं तकनीकी मदद से खबर की तस्दीक होने पर वैशाली थाना पुलिस को सूचना देकर सिरसी रोड बुलाया गया। जहां कालरा पेट्रोल पम्प के सामने चाय की थड़ी पर बाइक लेकर खड़ा युवक पुलिस की गाड़ी और टीम को देख बाइक लेकर जाने लगा। बाइक रोक कर युवक को डिटेन किया गया। पुलिस को देख युवक सकपकाने लगा और पसीने-पसीने हो गया। शास्त्री नगर की गुर्जर बस्ती निवासी इस युवक यशवंत सिंह की तलाशी ली गई तो उसके पास मिले एक लिफाफे से 61 मोबाइल सिम व जेब से मिले दो मोबाईल जब्त किये गये।

फ्लाइट कोरियर से सरगना भिजवाता हैं फर्जी सिम

पूछताछ की तो आरोपी युवक यशवंत ने बताया कि फर्जी एवं दूसरे लोगों के डॉक्यूमेंट लगाकर प्राप्त की गई ये मोबाईल सिम उसके साथी अभिषेक उर्फ अन्ना पुत्र महेश निवासी लालरपुरा गांधीपथ वैस्ट जयपुर ने आसाम से फ्लाइट द्वारा कोरियर के माध्यम से भिजवाई है। अभिषेक दुबई में रह ऑनलाईन गैम्स खेला सट्टे का काम करता है। फर्जी सिम इन्हें आसाम के अलावा अरुणाचल प्रदेश एवं अन्य शहरों से भी मिलती हैं।

सिम बॉक्स पर 30-40 सिम लगाकर करते हैं एक्टिव

प्रारंभिक पूछताछ में यह भी सामने आया है कि जयपुर में इस गिरोह द्वारा ऑफिस बना रखा है, जहां पर उनके पास कई छोटे-छोटे सिम बॉक्स है। जिनमें यह एक साथ कई मोबाइल सिम लगा उसे एक्टिव करते है। सिम बॉक्स अलग-अलग कैटेगरी के हैं। किसी में 30, किसी में 40 और उससे ज्यादा भी सिम लगती है। जयपुर में उनके ऑफिस संचालित करने के बारे में अनुसंधान किया जा रहा है।

दुबई में साइबर ठगी का कॉल सेंटर चल रहा है अभिषेक

इस गिरोह के सरगना अभिषेक ने दुबई में कहीं एक कॉल सेंटर बनाया है। सिम बॉक्स में भारतीय नंबर की इन सिमों को इंसर्ट करने पर यह एक्टिव हो जाती है। इसके बाद दुबई में कॉल सेंटर चल रहा अभिषेक विभिन्न गेमिंग एप और अन्य तरीकों से साइबर ठगी करता है।

और भी कई फर्जी सिम होने का है अंदेशा

आरोपी से पूछताछ में यह भी सामने आया कि इनके गिरोह में जयपुर के शास्त्री नगर निवासी योगेन्द्र खिंची उर्फ रोनी उर्फ रवि, रोकी, पंजाब निवासी गुरू, हनुमानगढ जंक्शन निवासी इंद्र व जतिन व हरमीत सिंह भी काम करते है। आरोपी ने इनके पास और भी कई फर्जी सिम होना बताया है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमाण्ड प्राप्त कर उनके नेटवर्क के संबंध में गहनता से अनुसंधान किया जाएगा।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धान्त शर्मा के सुपरविजन एवं इंस्पेक्टर श्री राम सिंह नाथावत के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में हेड कांस्टेबल हेमंत शर्मा की विशेष भूमिका सब इंस्पेक्टर प्रताप सिंह, एएसआई बनवारी लाल, हेड कांस्टेबल महेश, महावीर, देवेंद्र सिंह, गंगाराम, जितेंद्र, गोपाल धाबाई, विजय सिंह एवं चालक दिनेश शर्मा का सराहनीय योगदान रहा। इस कार्रवाई में थाना वैशाली नगर से एएसआई माल सिंह, कांस्टेबल भंवरलाल, जय किशन, विक्रम सिंह व सरदार सिंह शामिल थे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!