राणेरा में भोले के भक्तों का लगा तांता,मेले में जमकर हुई खरीददारी

फतहनगर में कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ आगाज

फतहनगर। मावली तहसील के ढूंढिया नांदोली खुर्द स्थित राणेरा महादेव मंदिर पर बुधवार को महाशिवरात्रि के अवसर पर भोले के भक्तों का जमघट लगा रहा। भोले के भक्तों से जहां मंदिर में दर्शनों के लिए लम्बी-लम्बी कतारें लगी रही वहीं मेला प्रांगण में भी भोले के भक्तांें ने जमकर खरीददारी की।

मेले के आज दूसरे दिन शिवरात्रि होने से भक्तों की अच्छी खासी भीड़ रही। भोले के भक्तों ने दर्शनों का लाभ लिया वहीं कई भक्त तो ऐसे थे जिन्होने अभिषेक आदि करके पुणयार्जन किया। भक्ति एवं धर्म का यहां अच्छा संगम देखने को मिला। जो भी भक्त दर्शनों के लिए भोले के दरबार आया उसके माथे पर त्रिशूल एवं तिलक ने इस आयोजन में चार चांद लगाने में कोई कसर बाकी नहीं रखी। दिन तो दिन शाम को भी मौसम में ठण्डक घुलने के बावजूद आस पास के गांवों से आए भोले के भक्त मंदिर एवं मेला प्रांगण मंे जुटे रहे। मेले में डॉलर, चकरी,झूला एवं मनिहारी सामान की दुकानों पर आज कल के मुकाबले अच्छी ग्राहकी रही। रात्रि को गायक कलाकार करण सोलंकी व भेरूलाल बारेगामा, नृत्यांगना राधिका शीतल आदि का रंगारंग कार्यक्रम देखने को मिला। गुरूवार को मेले के तीसरे एवं अंतिम दिन दोपहर 3 बजे इनामी ड्रा खोला जाएगा एवं रात्रि प्रोग्राम में प्रसिद्ध नृत्यांगना एवं गायक रानी रंगीली,लक्ष्मण गुर्जर,महेंद्रसिंह,कॉमेडी रमेश कुमावत एवं पार्टी द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा।

इधर फतहनगर में जय महादेव संगठन 07 के तत्वावधान में दो दिवसीय आयोजन के प्रथम दिन बुधवार को कबड्डी प्रतियोगिता का आगाज किया गया। उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिका उपाध्यक्ष एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष नितिन सेठिया थे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पार्षद विनोद धर्मावत,गजेंद्रसिंह रावल ,सोहनलाल खटीक, मनीष पालीवाल,हेमलता देवड़ा,पूर्व पार्षद रेहाना बोहरा,मावली मंडल अध्यक्ष कैलाश गाडरी,मावली नगर पालिका पूर्व अध्यक्ष हेमेंद्रसिंह जाट,पार्षद प्रतिनिधि प्रकाश देवड़ा,विनोद चावड़ा, भेरूलाल बैरवा,सोहनलाल गाडरी आदि थे। प्रतियोगिता का उद्घाटन सेठिया ने फीता काट कर किया। गुरूवार को दूसरे दिन द्वारिकाधीश मंदिर भूमि पर एक शाम राड़ाजी बावजी के नाम भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। इससे पूर्व राड़ाजी बावजी चंगेड़ी रोड़ से विशाल शोभायात्रा रवाना होगी जो कि विभिन्न मार्गों से होते हुए कार्यक्रम स्थल पहुंचेगी। नगर के विभिन्न शिव मंदिरों पर शिवरात्रि के अवसर पर दिनभर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। दिनभर अभिषेक चले। श्री नीलकंठ महादेव मंदिर पुराना बाजार के प्रांगण में महाशिवरात्रि महोत्सव के तहत शाम को रामादल द्वारा विशाल सामुहिक सुन्दरकाण्ड का आयोजन किया गया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!