डूंगरपुर, 26 फरवरी। डूंगरपुर सहित पूरे वागड़ अंचल में महाशिवरात्रि का पर्व श्रद्धा और भक्ति के साथ धूमधाम से मनाया गया। शिवालयों में सुबह से देर रात तक धार्मिक अनुष्ठान, रुद्राभिषेक, भजन-कीर्तन और महाप्रसाद का आयोजन हुआ। श्रद्धालुओं ने हर हर महादेव, बम बम भोले, जय शिव शंकर के जयकारों के बीच पूजा-अर्चना कर व्रत रखा और भगवान शिव की आराधना की। जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर भुवनेश्वर शिवालय में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। रुद्राभिषेक, विशेष श्रृंगार और चार प्रहर की पूजा के दौरान हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे। कई भक्त पैदल यात्रा कर भगवान शिव के दर्शन करने आए। देवसोमनाथ शिवालय, सिद्धनाथ महादेव (ठाकरड़ा) और गौरेश्वर शिवालय (दीवड़ा बड़ा) में भी मेले का आयोजन हुआ। यहाँ राजस्थान के अलावा गुजरात और मध्यप्रदेश से भी श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे।
भोई समाज की शोभायात्रा बनी आकर्षण का केंद्र : महाशिवरात्रि के अवसर पर भोई समाज द्वारा नीलकंठ महादेव मंदिर से विशाल शोभायात्रा निकाली गई। गाजे-बाजे और डीजे की धुन पर भक्त भक्तिमय गीतों पर झूमते नजर आए। शोभायात्रा भोईवाड़ा से कानेरा पोल, मोची बाजार, फरासवाड़ा, पुराना अस्पताल, गैपसागर की पाल, कंसारा चौक और सोनिया चौक होते हुए पुनः भोईवाड़ा पहुंची, जहां महाआरती और भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया। शहर के नवा महादेव मंदिर में भी सुबह से श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी रहीं। हर तरफ शिवभक्ति की गूंज सुनाई दी और पूरे जिले में शिवरात्रि का उत्सव धार्मिक आस्था और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।