उदयपुर में तीन पारियों में 54 हजार से अधिक अभ्यर्थी देंगे परीक्षा

राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा 27 व 28 को
जिला कलक्टर के नेतृत्व में व्यवस्थाएं चाकचौबंद
उदयपुर, 26 जनवरी। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की ओर से आयोजित राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा 27 व 28 फरवरी को आयोजित होगी। उदयपुर में जिला कलक्टर नमित मेहता के निर्देषन में समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। जिले में दो दिन के दरम्यान 3 पारियों में 54 हजार से अधिक अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।
परीक्षा समन्वयक एडीएम प्रषासन दीपेंद्रसिंह राठौड़ ने बताया कि उदयपुर में 55 केन्द्रों पर तीन पारियों में परीक्षा आयोजित होगी। इसमें इसमें 41 राजकीय तथा 14 निजी विद्यालयों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। 27 फरवरी को प्रथम पारी में सुबह 10 से 12.30 बजे तक लेवल प्रथम की परीक्षा होगी इसमें 18 हजार 280 अभ्यर्थी भाग लेंगे। द्वितीय पारी में दोपहर 3 से 5.30 बजे तक लेवल द्वितीय के 18 हजार 152 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। अगले दिन 28 फरवरी को सुबह 10 से 12.30 बजे तक लेवल द्वितीय के 18 हजार 268 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। श्री राठौड़ ने बताया कि प्रत्येक 10 परीक्षा केंद्रों पर वरिष्ठ प्रषासनिक अधिकारी को एरिया प्रभारी तथा प्रत्येक 5 केंद्रों पर एक जोनल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। इन अधिकारियों ने बुधवार को अपने-अपने क्षेत्र के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर बोर्ड की गाइडलाइन के अनुसार व्यवस्थाएं सुनिष्चित कर ली हैं।
राठौड़ ने बताया कि परीक्षा को सुचारू ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रत्येक केंद्र पर एक राजपत्रित अधिकारी को उप समन्वयक नियुक्त किया है। इसके अलावा 68 ऑब्जर्वर लगाए गए हैं। कुल 55 परीक्षा केंद्रों पर प्रति कक्ष 24 अभ्यर्थियों के हिसाब से 792 कमरों में परीक्षा होगी। प्रत्येक कक्ष में दो अभिजागर के हिसाब से कुल 1584 राजकीय षिक्षकों की नियुक्ति की गई है। सभी निजी परीक्षा केंद्रों पर भी शत प्रतिषत राजकीय कार्मिकों को ही परीक्षा ड्यूटी पर तैनात किया गया है।
एडीएम श्री राठौड़ ने बताया कि बोर्ड की गाइडलाइन एवं मुख्य सचिव महोदय की ओर से वीसी में दिए गए निर्देषानुसार परीक्षा केंद्रों के 100 मीटर के दायरे में हॉस्टल बंद रखे जाएंगे। साथ ही ई-मित्र एवं फोटोकॉपी दुकानों भी पूरी तरह बंद कराई जाएंगी।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!