प्रतीक जैन
नयागांव जैन समाज ने किया सांसद गरासिया का अभिनंदन
खेरवाड़ा, राज्यसभा सदस्य चुन्नीलाल गरासिया ने कहा कि नयागांव क्षेत्र के विकास को केंद्र व राज्य सरकार द्वारा सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान की जाएगी तथा क्षेत्र की जो भी समस्याएं हैं उसका शीघ्र समाधान कराया जाएगा। गरासिया बुधवार को नयागांव में जैन समाज द्वारा उनके स्वागत में आयोजित अभिनंदन समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि नयागांव चिकित्सालय का नाम थावरचंद खेमचंद मेमोरियल जनजाति चिकित्सालय किया जाएगा तथा क्षेत्र में यातायात सुविधाओं के विस्तार हेतु रोडवेज बसों का संचालन भी कराया जाएगा। इस दौरान आयोजित समारोह को पूर्व सांसद अर्जुन लाल मीणा ,पूर्व विधायक नानालाल अहारी ,पूर्व जिला प्रमुख सुंदरलाल भाणावत, वरिष्ठ भाजपा नेता पारस जैन व बजरंग लाल अग्रवाल ने भी संबोधित किया। प्रारंभ में नयागांव जैन समाज के वरिष्ठ सदस्य एवं हैदराबाद प्रवासी उद्योगपति बी टी शाह ने कहा कि वह इस क्षेत्र के विकास में दक्षिण भारत के भामाशाहों के सहयोग से इस क्षेत्र के लोगों को रोजगार आदि के क्षेत्र में भी कार्य हो इस हेतु उनसे प्रयास किया जाएगा। प्रारंभ में नयागांव जैन समाज के संरक्षक जयंतीलाल शाह, अध्यक्ष कमलेश बोहरा व महामंत्री धर्मेंद्र जैन ने अतिथियों का मेवाड़ी पगड़ी बंधवाकर तथा पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया तथा क्षेत्र व समाज की समस्याओं के बारे में अवगत कराया। समारोह में भाजपा जिला मंत्री अमित कलाल, भाजपा नयागांव मंडल अध्यक्ष ललित रावल, महामंत्री साकरचंद लबाना, खेरवाड़ा मंडल अध्यक्ष हेमंत मेहता ,भाजपा नेता कांतिलाल सालवी, सरेरा सरपंच दुर्गा भगोरा सहित जैन समाज के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे। संचालन लोकेश जैन ने किया ।