उदयपुर, 25 फरवरी : पुलिस ने संपत्ति संबंधी अपराधों पर शिकंजा कसते हुए डीएसटी व थाना अंबामाता की संयुक्त कार्रवाई में चार आदतन अपराधियों को गिरफ्तार किया। इन अपराधियों ने उदयपुर शहर और आसपास के क्षेत्रों में 15 से अधिक चोरी और नकबजनी की वारदातें अंजाम दी थी।
संयुक्त कार्रवाई में चार अपराधी गिरफ्तार
जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देशन में एएसपी उमेश ओझा और डीएसपी कैलाशचंद्र खटीक के सुपरविजन में डीएसटी प्रभारी श्याम सिंह रत्नू और अंबामाता थानाधिकारी मुकेश सोनी के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई। 24 फरवरी को पुलिस को सूचना मिली कि पिछोला रिंग रोड पर कुछ संदिग्ध व्यक्ति बैठे हैं, जो किसी अपराध को अंजाम देने की फिराक में हैं। टीम ने मौके पर पहुंचकर चार संदिग्धों को पकड़ा और उनकी तलाशी लेने पर गृह भेदन के औजार और मोबाइल फोन बरामद किए गए। मोबाइल में विभिन्न पॉश कॉलोनियों और मकानों की तस्वीरें मिलीं। पूछताछ में उन्होंने कबूल किया कि वे भंगार बीनने का बहाना बनाकर मकानों की रेकी करते थे और मौका देखकर चोरी को अंजाम देते थे। गिरफ्तार अपराधियों के नाम कालू उर्फ दिता पुत्र नारायण कालबेलिया (19) निवासी पूर्बिया कॉलोनी अंबामाता, डालचंद्र पुत्र नारायण नाथ (20), लोकेश नाथ पुत्र देवीलाल नाथ (19) व महेन्द्र नाथ पुत्र नारायण नाथ (21) निवासी इंद्रा कॉलोनी गोवर्धन विलास बताए जा रहे हैं। इस गिरोह का मास्टरमाइंड कालू उर्फ दिता था, जो पूरी योजना बनाकर नकबजनी को अंजाम देता था।
15 से अधिक चोरी की वारदातों का खुलासा
गिरफ्तार आरोपियों ने कबूला कि उन्होंने अंबामाता, सुखेर, गोवर्धन विलास, सविना, प्रतापनगर, बडगांव और नाई थाना क्षेत्रों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया। जिसमें टीचर्स कॉलोनी के विष्णु सक्सेना, हर्ष नगर रामपुरा के विजय सिंह नरूका, श्रीनगर रामपुरा निवासी गिरीश कुमार पुरोहित, अरोड़ा नगर नीमच खेड़ा निवासी हुसैना बोहरा तथा प्रताप जी की बाड़ी निवासी राजीव मज्जू के मकान में चोरी की घटनाएं शामिल हैं। इसके अलावा भी आरोपियों ने फतहपुरा, बेदला, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, सेक्टर 11 श्मशान रोड, मनोहरपुरा और कोडियात में भी चोरी की वारदातों को अंजाम दिया गया। गिरफ्तार आरोपियों से गृह भेदन के औजार, चाकू और चोरी का सामान बरामद किया गया। पुलिस अब इस गिरोह से जुड़ी अन्य घटनाओं की जांच कर रही है और संभावित अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
8 मार्च को होगी राष्ट्रीय लोक अदालत, तैयारियां शुरू
उदयपुर, 25 फरवरी: राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के तत्वावधान में 8 मार्च को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इस लोक अदालत को सफल बनाने के लिए जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश गुप्ता के निर्देशन में तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।
सचिव कुलदीप शर्मा ने बताया कि राजीनामा योग्य मामलों के अधिकतम निस्तारण के लिए आवश्यक कार्रवाई पूरी कर ली गई है। इस लोक अदालत में प्री-लिटिगेशन और न्यायालयों में लंबित मामलों का समाधान किया जाएगा।
लोक अदालत में सुनवाई योग्य मामले: प्री-लिटिगेशन प्रकरण:
धारा 138 (चेक बाउंस), धन वसूली, श्रम विवाद, बिजली-पानी बिल, पारिवारिक विवाद, उपभोक्ता मामले, राजस्व विवाद, सेवा संबंधी विवाद आदि।
लंबित प्रकरण:
राजीनामा योग्य फौजदारी प्रकरण, भूमि अधिग्रहण, बैंक विवाद, किरायेदारी, बंटवारा, सहकारी विवाद, कर विवाद, रेलवे क्लेम आदि।
पक्षकार अपने मामले को लोक अदालत में निस्तारित करवाने के लिए संबंधित न्यायालय के पीठासीन अधिकारी से निवेदन कर सकते हैं। अधिकाधिक मामलों को लोक अदालत के माध्यम से सुलझाने के लिए न्यायिक अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं।