उदयपुर, 25 फरवरी : फतहसागर झील में मंगलवार सुबह एक महिला शिक्षिका और उसकी 24 वर्षीय सहेली का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने के बाद राजस्थान नागरिक सुरक्षा विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शवों को बाहर निकाला।
सुबह 7:30 बजे पुलिस कंट्रोल रूम को झील में अज्ञात महिला का शव मिलने की सूचना मिली थी। जब टीम मौके पर पहुंची तो महिला की शिष्या का शव भी झील में तैरता हुआ मिला। मृतकों की पहचान सविता परमार (पत्नी दीताराम मीणा) और आदित्या खराड़ी के रूप में हुई है, जो डूंगरपुर के निवासी थे। सविता खैरवाडा विधानसभा से चुनाव लड़ चुकी है।
मृतका सविता परमार की 14 वर्षीय बेटी पिछले एक साल से बीमार थी और 23 फरवरी को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। इस घटना के बाद सविता मानसिक रूप से परेशान थी। पति दीताराम मीणा के अनुसार, बेटी की मौत के बाद वे शव लेकर डूंगरपुर जा रहे थे, लेकिन रास्ते में सविता और उसकी सहेली आदित्या वॉशरूम जाने का कहकर गाड़ी से उतरीं और लापता हो गईं। काफी समय तक वापस न आने और फोन बंद होने के बाद सूरजपोल थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। मंगलवार सुबह दोनों के शव फतहसागर झील में तैरते हुए मिले। गोताखोरों ने शवों को बाहर निकाला और अंबामाता थाना पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बेटी के मौत के सदमे में माँ ने किया सुसाइड, सहेली की भी लाश मिली
