खेरवाड़ा, थाना बावलवाडा में दिनांक 06.02.2025 को प्रार्थी मणीलाल पिता मगनलाल निवासी सुलई ने रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 04,02.2025 को प्रातः 11.30 बजे वह अपनी मोटरसाइकिल से निलकण्ठ महादेव मंदिर में दर्शन करने के लिये गया था। वापस घर के लिये छाणी से जावली जाने वाले रोड से निकला तो जावली गांव कें पास पहूचा कि एक अपाची मोटरसाइकिल पर तीन अज्ञात व्यक्ति मुंह पर काला कपड़ा बाध कर आए और मोटरसाइकिल के आगे अपनी मोटरसाईकिल खड़ी कर दी। जिस पर मैने साईड लेकर अपनी मोटरसाइकिल निकालनी चाही तो उन व्यक्तियों ने कंधे पर लठ मारा फिर भी वह मोटरसाईकिल को वहा से भगाकर ले गया। उसके बाद भी उन लोगो ने पीछा किया भाणदा गांव में एक दुकान के अन्दर घुस गया तो दुकान कें अंदर घुस कर लठ से मारने लगे व कंधे तथा दोनो घुटनो पर लठ मारे व 4-5 लठ सिर पर भी मारे लेकिन हैलमेट पहनी हुई थी तो बच गया। इसके बाद वो लोग मौके से भाग गये।
राहगीर के साथ मारपीट कर लूट का प्रयास करने के मामले में 02 अभियुक्त गिरफ्तार

प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान के तहत जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देशानुसार अंजना सुखवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, खेरवाडा व राजीव राहर वृत्ताधिकारी वृत्त ऋषभदेव के सुपरविजन में गणपत सिंह थानाधिकारी,बावलवाडा मय टीम द्वारा आसूचना व तकनीकी सहयोग से प्रकरण का खुलासा कर प्रकरण में चुन्नीलाल पिता कावाराम निवासी भाटडिया पुलिस थाना पहाडा व अपिन पिता रणछोड निवासी सकलाल पुलिस थाना पहाडा को गिरफतार किया गया व एक अन्य अभियुक्त की तलाश जारी है। उक्त मुलजिम थाना गोर्वधन विलास, जावर माईन्स व अन्य थानो के प्रकरणों में वांछित होना ज्ञात हुआ है। टीम में गणपत सिंह थानाधिकारी, शम्भु सिंह एवं हाजूराम स.उ.नि., हैड कांस्टेबल लक्ष्मण लाल, कांस्टेबल राकेश कुमार, राकेश कुमार, पारस कुमार, गजेन्द्र लौहार,चालक जीवन लाल तथा लोकेश रायकवाल कानि. साईबर सैल का योगदान रहा।