मुठभेड़ के बाद गौतस्करी गिरोह के बदमाश को किया गिरफ्तार, भागने के प्रयास में बदमाशों ने पुलिस पर पत्थर फेंके और फायरिंग की

अलवर जिले में थाना अरावली विहार पुलिस की बड़ी कार्रवाई
दो गोवंश मुक्त करा एक पिकअप गाड़ी सहित 1 देशी मेड पिस्टल 315 बोर व 92 पव्वे देशी शराब की जब्त

जयपुर 24 फरवरी। अलवर जिले की अरावली विहार थाना पुलिस ने रविवार-सोमवार की रात मुठभेड़ के बाद गौतस्करी गिरोह के एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने एक पिकअप से दो गोवंश को मुक्त कराया है, साथ ही एक लोडेड देशी मेड पिस्टल व देसी शराब के 92 पव्वे भी जब्त किए हैं।

एसपी संजीव नैन ने बताया कि गौवंश की तस्करी पर अंकुश लगाने की कार्यवाही के तहत रविवार रात करीब 02.30 बजे रात्रि गश्त कर रही थाना अरावली विहार की टीम को सूचना मिली कि नयाबास होते हुए एसएमडी सर्किल की ओर एक पिकअप गाडी आ रही है, जिसमें गौवंश भरा हुआ है।

इस सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तेजपाल सिंह के सुपरविजन एवं सीओ अंगद शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा पिकअप गाडी का पीछा किया तो गाडी के केबिन के उपर बैठे गौतस्कर पत्थरो से पुलिस जाप्ते पर हमला करने लगे, गाडी के केबिन के अंदर बैठे बदमाशों ने पुलिस जाप्ते व पुलिस वाहन पर फायर किया। जवाबी कार्रवाई के बाद पुलिस ने एक गौ तस्कर जुबेर खान पुत्र दीनू खान मेव उम्र 27 साल निवासी ताजुका बास थाना किशनगढ बास जिला खैरथल तिजारा को होटल इन के सामने पिकअप गाड़ी सहित पकड़ लिया।

पिकअप से 2 गौवंश के मुक्त करवा 01 पिस्टल मय 01 लोडेड कारतूस व केबिन में से 92 पव्वे देशी मदिरा शराब के जब्त किए। आरोपियों के विरुद्ध थाना अरावली विहार में मुकदमा दर्ज कर 04 फरार हर आरोपियोन की तलाश की जा रही है।

इस कार्रवाई में एसएचओ महिला थाना बनवारी लाल सहित कांस्टेबल लालू राम एवं थाना अरावली विहार से हेड कांस्टेबल घनश्याम, कांस्टेबल रामकिशोर व बुद्धराम शामिल थे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!