खेरवाड़ा, कुक कम हेल्पर को सरकार द्वारा तय न्यूनतम मजदूरी 8034 मासिक देने, उन्हें स्थाई करने सहित 13 सूत्री मांगों को लेकर अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च को संभाग मुख्यालय पर प्रदर्शन किया जाएगा। यह निर्णय खेल मैदान खेरवाड़ा में कुक कम हेल्पर संघर्ष समिति की हुई संयुक्त बैठक में लिया गया।
कुक कम हेल्पर संघर्ष समिति के संयोजक नाना भगत ने बताया की कुक पिछले 25 साल से 71 रुपए दैनिक में बंधुआ मजदूरी कर रहे हैं इसके खिलाफ कुक पिछली कांग्रेस सरकार से शुरू कर अपनी मानवीय मांगों को पूरा करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं तथा वर्तमान कि भाजपा सरकार का 1 साल बीत जाने के बाद भी सुनवाई नहीं हो रही है।
बैठक को वाला राम ने भी संबोधित किया।बैठक मे देवनाल , महुवाल , मगरा के कुक ने बताया कि उन्हें दूध गर्म करने का मानदेय आज तक नहीं मिला है। बैठक में जनवादी मजदूर यूनियन के सचिव जयंतीलाल तथा मजदूर किसान हक संगठन के सचिव शांतिलाल उपस्थित थे।