भारत में 15 शाखाओं के साथ व्यापार को मिल रही है नई दिशा
उदयपुर।भारत में सबसे उभरते बिजनेस नेटवर्किंग ग्रुप ‘बिज़नेस सर्कल इंडिया’ (बीसीआई) निरंतर प्रगति कर रहा है। आज बीसीआई की देश में 15 शाखाएं स्थापित हो चुकी है, जिसमें प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से करीब 1 हजार व्यापारी जुड़े हुए हैं, जो संगठन के साथ मिलकर अपने व्यापार को आगे बढ़ा रहे हैं।
अशोका पैलेस में आयोजित मीटिंग में बिज़नेस सर्कल इंडिया (बीसीआई) के संस्थापक मुकेश माधवानी का कहना है कि बीसीआई उन उद्यमियों और व्यापारियों का नेटवर्क है, जो अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाना चाहते हैं। यह मंच विभिन्न क्षेत्रों के पेशेवरों, निवेशकों और कारोबारियों को जोड़कर उनके व्यापार को आगे बढ़ाने का काम करता है।
मुकेश माधवानी ने बताया कि बीसीआई का मकसद सिर्फ व्यापार बढ़ाना नहीं, बल्कि व्यापार से जुड़े लोगों को आपस में जोड़कर उनके अनुभवों, मार्गदर्शन और संसाधनों को साझा करने का अवसर देना भी है। यहां हर क्षेत्र के व्यवसायियों को एक ऐसा माहौल मिलता है, जहां वे अपने नेटवर्क को मजबूत कर सकते हैं, नए ग्राहकों तक पहुंच सकते हैं और अपने बिज़नेस को नई ऊंचाइयों तक ले जा सकते हैं।
हर महीने वर्कप्लेस मीटिंग :
मुकेश माधवानी ने बताया कि बिज़नेस सर्कल इंडिया (बीसीआई) में हर महीने के दूसरे शनिवार को सदस्यों की वर्कप्लेस विज़िट होती है, जहां वे एक-दूसरे के व्यवसाय को समझ सकते हैं और आपसी सहयोग के अवसर तलाश सकते हैं। वहीं, हर महीने के चौथे शनिवार को बीसीआई की बैठक एक स्टार होटल में आयोजित की जाती है, जहां वरिष्ठ विशेषज्ञ उद्योग से जुड़ी नई योजनाओं, अनुभवों और स्कीम्स की जानकारी साझा करते हैं।
व्यवसाय बढ़ाने का बेहतरीन मौका : मुकेश माधवानी ने कहा कि बिज़नेस सर्कल इंडिया (बीसीआई) उद्यमियों और व्यापारियों के लिए एक शानदार मंच है। यह व्यवसाय को आगे बढ़ाने, नए लोगों से जुड़ने और एक मजबूत नेटवर्क बनाने में मदद करता है। अगर आप अपने व्यापार को नई ऊंचाइयों तक ले जाना चाहते हैं, तो बीसीआई से जरूर जुड़ें। अधिक जानकारी के लिए +91 9829243207 पर संपर्क करें।।
बिजनेस सर्कल इंडिया क्या है : संस्थापक मुकेश माधवानी ने बताया कि बिजनेस सर्कल इंडिया (BCI) भारत का एक प्रतिष्ठित व्यापारिक नेटवर्किंग संगठन है, जो उद्यमियों, व्यापार मालिकों और पेशेवरों को एक साझा मंच प्रदान करता है। यह ग्रुप व्यापार वृद्धि आपसी सहयोग और व्यावसायिक विकास को बढ़ावा देने के लिए देशभर में सक्रिय है।
आप भी ले सकते हैं बीसीआई की फ्रेंचाइजी, सदस्य बनना भी आसान : संस्थापक मुकेश माधवानी ने बताया कि बिजनेस सर्कल इंडिया की फ्रेंचाइजी लेने के लिए और सदस्य बनने के लिए आप बिजनेस सर्वेयर इंडिया के पंजीकृत कार्यालय अशोका पैलेस ,100 फीट रोड, शोभागपुरा पर संपर्क कर सकते हैं। आप संस्थापक मुकेश माधवानी से +91 98292 43207 पर भी संपर्क कर फ्रेंचाइजी ले सकते हैं और सदस्य बन सकते हैं। बीसीआई में हर क्षेत्र के उद्यमियों के लिए अलग संगठन है ,आप उसके अनुसार चयन कर सकते हैं।
बिजनेस सर्कल इंडिया से जुड़ने के फायदे :
* व्यवसायिक नेटवर्किग सदस्यों की बिजनेस अवसरों और ग्राहकों से जुड़ने का मौका देता है। इवेंट्स और मीटिंसार नियमित रूप में बिजनेस मीटिंग्स और नेटवर्किंग इवेंट्स
* आयोजित होते हैं, जहां आप अपने बिजनेस को प्रमोट कर सकते हैं।
* मार्केटिंग और प्रमोशन, संगठन आपके ब्रांड और सेवाओं को प्रमोट करने के लिए विभिन्न प्लैटफॉर्म प्रदान कराता है।
* व्यक्तिगत विकासः बिजनेस और स्किल डेवलपमेंट के लिए विशेषज्ञों से सीखने का अवसर मिलता है।
बिजनेस सर्कल इंडिया की शाखाएं :
संस्थापक मुकेश माधवानी ने बताया कि बीसीआई की कई शाखाएं देशभर में कार्यरत हैं, जिनमें प्रमुख रूप से उदयपुर, अयपुर, मुंबई, दिल्ली, अहमदाबाद और अन्य बड़े व्यापारिक केंद्र शामिल हैं। संगठन तेजी से अपने नेटवर्क का विस्तार कर रहा है, जिसमें उद्यमियों को अधिक से अधिक लाभ मिल सके। उन्होंने बताया कि वर्तमान में बीसीआई उदयपुर चैप्टर 1, बीसीआई उदयपुर चैप्टर 2, बीसीआई निर्माण उदयपुर, बीसीआई पर्यटन उदयपुर, बीसीआई युवा उदयपुर, बीसीआई एजुकेशन उदयपुर, बीसीआई जयपुर, बीसीआई पर्यटन जयपुर, बीसीआई निर्माण जयपुर, बीसीआई जोधपुर, बीसीआई अहमदाबाद, बीसीआई निर्माण अहमदाबाद, बीसीआई मुम्बई, बीसीआई दिल्ली और बीसीआई उत्सव सफलतापूर्वक संचालित हो रही है।