भाई की बेची हुई जमीन को फिर से बेचकर किया करोड़ों का घोटाला

उदयपुर, 21 फरवरी : जिले के सायरा थाना क्षेत्र में धोखाधड़ी का एक बड़ा मामला सामने आया है, जहां निसंतान व्यक्ति द्वारा बेची गई जमीन को उसकी बहनों ने भाई की मौत के बाद दोबारा बेच दिया। इस मामले में पीड़ित पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार नानसिंह पुत्र रामसिंह निवासी सादड़ा सायरा ने 2008 से 2013 के बीच अपनी जमीनें मोती सिंह, शंकर सिंह, किशन सिंह और खुमाण सिंह को अलग-अलग सौदों में बेच दी थीं। सभी सौदों में अग्रिम राशि ली गई थी, जबकि रजिस्ट्री बाद में करने का तय हुआ था। 2015 में नानसिंह की मृत्यु हो गई, जिससे रजिस्ट्री लंबित रह गई।

इसी दौरान कुछ भू-माफियाओं ने नानसिंह की बहनों—रोड़ी बाई, लेहरी बाई और सरसी बाई—से मिलकर 2024 में उन्हीं जमीनों को नए खरीदारों को बेच दिया। इन सौदों में भंवर सिंह, राजेंद्र पालीवाल और मनोहर सिंह को जमीनें बेची गईं, जिनके लिए गवाह भी बनाए गए। मामला सामने आने पर पीड़ित मोती सिंह ने सायरा थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

उपद्रवियों को प​कड़ने गई पुलिस पर किया बदमाशों ने पथराव, तीन गिरफ्तार
उदयपुर, 21 फरवरी(पंजाब केसरी): जिले के फलासिया थाना क्षेत्र के कोल्यारी में नशा कर उत्पात मचा रहे बदमाशों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर उनके परिजनों और साथियों ने हमला कर दिया। पुलिस पर पथराव कर बदमाशों को छुड़ा लिया गया।

थानाधिकारी सीताराम के अनुसार रात करीब 11 बजे सूचना मिली थी कि कोल्यारी की मुस्लिम बस्ती में कुछ युवक शराब और गांजा पीकर हंगामा कर रहे हैं। इस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जहां आठ-दस युवक एक दुकान के बाहर बैठे थे। पुलिस ने जांच की तो सिगरेट में गांजा भरा मिला।

पुलिस ने जब अयूब खां, शाहरुख खां, अफजल खां, मुजारिब, रईस और अरमान को गिरफ्तार करने की कोशिश की, तो उन्होंने शोर मचाकर परिजनों और स्थानीय लोगों को बुला लिया। अयूब खां के पिता मुनीर खां, चाचा जब्बार खां सहित कई अन्य लोगों ने पुलिस से धक्का-मुक्की कर बदमाशों को छुड़ा लिया। इसके बाद उपद्रवियों ने पुलिस जीप पर पथराव कर दिया, जिससे थानाधिकारी और कांस्टेबलों को चोटें आईं और वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर राज्यकार्य में बाधा का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!