रोजगार शिविर में 15 कम्पनियों द्वारा कुल 351 पदों पर आशार्थियों का प्रारम्भिक चयन

उदयपुर, 21 फरवरी। उप प्रादेशिक रोजगार कार्यालय की ओर से एक दिवसीय रोजगार सहायता शिविर का आयोजन बीएन पीजी कॉलेज परिसर में किया गया। उप निदेशक मुकेश गुर्जर ने बताया कि इस रोजगार सहायता शिविर में मैनकाइंड फार्मा, एचआरएच ग्रुप ऑफ होटल्स, एसआईएस सिक्योरिटी, पायरोटेक इले.प्रा.लि., पीआ.ई इंडस्ट्रीज प्रा.लि., माही ग्रुप, एक्सिस मैक्स लाइफ इंश्योरेंस, एसआईएस सिक्योरिटी, गोल्डन फार्मा आदि 15 कम्पनियों द्वारा कुल 351 पदों पर आशार्थियों का प्रारम्भिक चयन किया गया एवं अम्बूजा फाउंडेशन हिन्दुस्तान जिंक कौशल केन्द्र द्वारा 11 आशार्थियों का कौशल विकास हेतु प्रशिक्षण के लिये चयन किया गया।
इस शिविर में भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय के चेयरपर्सन कर्नल प्रो. शिव सिंह सारंगदेवोत सहित प्रो.महेन्द्र सिंह आगरिया, डॉ. निरंजन नारायण सिंह राठौड़, डॉ. रेणु राठौड़, डॉ. रजनी अरोड़ा, डॉ. षिल्पा राठौड़ा, डॉ. राजेन्द्र सिंह शक्तावत आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अनिता राठौड़ ने किया। प्रारंभ में उपनिदेशक गुर्जर ने अतिथियों का उपरना ओढ़ाकर स्वागत किया और रोजगार शिविर के बारे में जानकारी दी।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!