दो दिवसीय अखिल भारतीय नागरिक परिसंघ का सम्मेलन आज से, राज्यपाल करेंगे शिरकत

उदयपुर। महाराणा प्रताप वरिष्ठ नागरिक संस्थान, उदयपुर द्वारा अखिल भारतीय नागरिक परिसंघ का दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन 22 व 23 फरवरी को एमएलएसयू विश्वविद्यालय के विवेकानन्द सभागार आयोजित किया जायेगा।
परिसंघ के उपाध्यक्ष भंवर सेठ ने बताया कि परिसंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष वी.क.ेभाडने द्वारा ध्वजारोहण किया जायेगा। इसके बाद कार्यकारिणी को शपथ दिलायी जायेगी। सम्मेेलन का उद्घाटन प्रातः10 बजे होगा। जिसके मुख्य अतिथि राजस्थान के राज्यपाल हरिभाउ बागडे,वि.वि.जनार्दनराय नागर वि.वि. के कुलपति प्रो. एस.एस.सारंगदेवोत,व परिसंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष वी.के.भाडने,परिसंघ उपाध्यक्ष अन्ना साहब टकले, संस्थान अध्यक्ष चौसरलाल कच्छारा, डॉ. शिल्पा सेठ, एसोसिएट डीन यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ लॉ होगी।
सेठ ने बताया कि दो दिनों में 6 तकनीक सत्र होंगे जिसमें विषय विशेषज्ञ अपने विचार रखेंगे। प्रथम सत्र युवा वरिष्ठों (60 से 75 वर्ष) का परिवर्तन-कल्याण प्राप्तकर्ताओं से लेकर संपत्ति तक,
द्वितीय तकनीकी सत्र में विभिन्न वृद्धावस्था रोगों के सुधार के लिए कुछ नवीन तरीके हिवषय पर विचार रखे जायेंगे। इस अवसर पर चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा पैनल चर्चा भी होगी।
चौसरलाल कच्छारा ने बताया कि तृतीय तकनीकी सत्र में डॉ. आशीष सिंघल द्वारा घुटना रिप्लेसमेंट में रोबोटिक्स पर प्रस्तुति दी जायेगी। चतुर्थ तकनीकी सत्र में साइबर सुरक्षा विषय पर नीलेश नलवाया द्वारा उपयोगी जानकारी दी जायेगी। संग्राम श्रीधर उपाध्यक्ष, एस्कॉन,उच्च् न्यायालय लखनउ के अधिवक्ता शाश्वत, अधिवक्ता, उच्चतम न्यायालय के अधिवकता महेंद्र कुमार गुप्ता अपने विचार रखेंगे।
सेठ ने बताया कि इससे पूर्व आज इस्कॉन की राष्ट्रीय महासमिति की बैठक हुई जिसमें इस्कॉन के संविधान पर और देशभर में आइस्कॉन के कार्य का कैसे प्रभावी बनाया जाए,इस पर चर्चा की गई। राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा प्रदत सुविधाओं और उनके सम्मान जनक जीवन यापन में आ रही कठिनाइयां, सरकार द्वारा दिए चिकित्सा एवं भरण पोषण एक्ट पर भी विस्तार से समीक्षा एवं इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य वरिष्ठ नागरिक का सम्मान जनक जीवन एवं उनके सामने आ रही कठिनाइयां के निराकरण आदि विषयों पर चर्चा होगी।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!