भीलवाड़ा : ज़िला  कलक्टर के निर्देशानुसार बिजौलियां में अवैध खनन गतिविधियों के खिलाफ कार्रवाही में 40 वाहन मशीनरी जब्त

पौने दो करोड़ से अधिक की शास्ती -एक माह में 31 कार्रवाई, 4 एफआईआर और 20 लाख से अधिक की वसूली

भीलवाड़ा, 21 फरवरी। ज़िला कलक्टर श्री जसमीत सिंह संधु के निर्देशानुसार माइंस विभाग बिजौलिया ने अवैध खनन गतिविधियों पर बड़ी कार्यवाही करते हुए गत एक माह में 31 कार्यवाहियां करते हुए 40 वाहन मशीनरी की जब्ती के साथ ही चार एफआईआर दर्ज कराई है। अधीक्षण खनिज अभियंता भीलवाड़ा श्री ओपी काबरा ने बताया कि एमई बिजौलिया श्री प्रवीण अग्रवाल और उनकी टीम द्वारा पुलिस और राजस्व सहित संबंधित विभागों से समन्वय बनाते हुए अवैध खनन, भण्डारण और परिवहन पर लगातार कार्रवाई की जा रही है।

खनिज अभियंता बिजौलिया श्री प्रवीध अग्रवाल ने बताया कि गत एक माह में अवैध खनन, परिवहन और भण्डारण के खिलाफ 31 कार्रवाई की गई है। इसमें से अवैध खनन के 4 प्रकरण, अवैध परिवहन के 25 और अवैध खनिज भण्डारण के 2 प्रकरणों में कार्रवाई की गई है। अवैध गतिविधियों के खिलाफ पुलिस में 4 एफआईआर दर्ज कराई गई है। क्षेत्र में एमई श्री प्रवीण अग्रवाल, एएमई श्री बंशीलाल सुथार व श्री गिरिराज मीणा और जितेन्द्र भारद्वाज की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है।

कार्रवाई के दौरान एक करोड़ 75 लाख की शास्ती लगाने के साथ ही 20 लाख 23 हजार 954 रु. की वसूली की जा चुकी है। अवैध खनिज परिवहन में वाहनों के साथ ही मशीनरी की भी जब्ती की कार्रवाई की गई है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!