अखिल भारतीय नागरिक परिसंघ का दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन 22 से

उदयपुर। महाराणा प्रताप वरिष्ठ नागरिक संस्थान, उदयपुर द्वारा अखिल भारतीय नागरिक परिसंघ का दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन 22 व 23 फरवरी कोएमएलएसयू विश्वविद्यालय के विवेकानन्द सभागार आयोजित किया जायेगा।
परिसंघ के उपाध्यक्ष भंवर सेठ ने बताया कि परिसंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष वी.क.ेभाडने द्वारा ध्वजारोहण किया जायेगा। इसके बाद कार्यकारिणी को शपथ दिलायी जायेगी। सम्मेेलन का उद्घाटन प्रातः10 बजे होगा। जिसके मुख्य अतिथि राजस्थान के राज्यपाल हरिभाउ बागडे,वि.वि.जनार्दनराय नागर वि.वि. के कुलपति प्रो. एस.एस.सारंगदेवोत,व परिसंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष वी.के.भाडने,परिसंघ उपाध्यक्ष अन्ना साहब टकले, संस्थान अध्यक्ष चौसरलाल कच्छारा, डॉ. शिल्पा सेठ, एसोसिएट डीन यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ लॉ होगी।
सेठ ने बताया कि दो दिनों में 6 तकनीक सत्र होंगे जिसमें विषय विशेषज्ञ अपने विचार रखेंगे। प्रथम सत्र युवा वरिष्ठों (60 से 75 वर्ष) का परिवर्तन-कल्याण प्राप्तकर्ताओं से लेकर संपत्ति तक,
द्वितीय तकनीकी सत्र में विभिन्न वृद्धावस्था रोगों के सुधार के लिए कुछ नवीन तरीके हिवषय पर विचार रखे जायेंगे। इस अवसर पर चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा पैनल चर्चा भी होगी।
चौसरलाल कच्छारा ने बताया कि तृतीय तकनीकी सत्र में डॉ. आशीष सिंघल द्वारा घुटना रिप्लेसमेंट में रोबोटिक्स पर प्रस्तुति दी जायेगी। चतुर्थ तकनीकी सत्र में साइबर सुरक्षा विषय पर नीलेश नलवाया द्वारा उपयोगी जानकारी दी जायेगी। संग्राम श्रीधर उपाध्यक्ष, एस्कॉन,उच्च् न्यायालय लखनउ के अधिवक्ता शाश्वत, अधिवक्ता, उच्चतम न्यायालय के अधिवकता महेंद्र कुमार गुप्ता अपने विचार रखेंगे।
नवल पगारिया ने बताया कि पंाचवें तकनीकी सत्र में वर्तमान परिदृश्य में वरिष्ठ महिलाओं के सामने आने वाली चुनौतियाँ और उनके समाधान विषय पर पूर्व प्रोफेसर डॉ. सुषमा सिंघवी, डॉ.गायत्री तिवारी, श्रीमती पद्मा किनी, डॉ. सुलभा कुँवर, श्रीमती यमला साहू,अपने विचार रखेंगे।
वरदान मेहता ने बताया कि छठें एवं अंतिम तकनीकी सत्र में भारतीय संविधान के संदर्भ में वरिष्ठ नागरिकों के अधिकार और वरिष्ठ नागरिक अध्यक्ष द्वारा सामना की जाने वाली समस्याओं पर राजसथान उच्च न्यायायल के पूर्व न्यायाधीश देवेन्द्र कछवाहा, परिसंघ के उपाध्यक्ष एम.के. रैना, पी. रामचन्द्र,एस. हनीफा रॉथर, श्रीमती भगवंत कौर डॉ. कल्पेश निकावत विचार रखेंगे।
सत्र समापन पर परिसंघ के पदाधिकारियों द्वारा रिजोल्यूशन पास किया जायेगा। महेन्द्र शर्मा ने बताया कि अंत में पुरस्कार समारोह आयोजित किया जायेगा, साथ ही नेपाल प्रतिनिधियों का अभिनंदन होगा।
भंवर सेठ ने बताया कि सम्मेलन की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को परिसंघ की सेन्ट्रल कमेटी की बैठक  होगी जिसकी अध्यक्षता परिसंध के राष्ट्रीय अध्यक्ष वी.के.भाडने करेंगे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!