धर्म-आध्यात्म से लेकर विज्ञान (स्पिरिचुल टू साइंस) की संकल्पना साकार करता है बजट :श्री मेवाड़
नाथद्वारा विधायक श्री विश्वराज सिंह मेवाड़ ने राज्य बजट 2025-26 को बताया ऐतिहासिक
राजसमंद 19 फरवरी। नाथद्वारा विधायक श्री विश्वराज सिंह मेवाड़ ने जनकल्याणकारी बजट के लिए मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा एवं उप मुख्यमंत्री (वित्त मंत्री) दिया कुमारी का आभार व्यक्त किया है।
उन्होंए राज्य सरकार के बजट-2025 पर प्रतिक्रया देते हुए इसे विकासोन्मुखी और समावेशी विकास का आधार बताते हुए ऐतिहासिक बजट बताया। उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की विकसित भारत-2047 की परिकल्पना को मूर्तरूप देने की दिशा में यह बजट बड़ा कदम साबित होगा।
श्री मेवाड़ ने कहा है कि इस बजट से धर्म-आध्यात्म से लेकर विज्ञान (स्पिरिचुल टू साइंस) की संकल्पना साकार होती दिखाई देती है।
श्री मेवाड़ ने राज्य बजट 2025-26 में 150 करोड़ रुपए की लागत से नाथद्वारा एवं उदयपुर में नवीन बाइपास प्रोटीन पशु आहार संयत्र तथा केंद्र की स्मार्ट सिटी योजना की तर्ज पर नाथद्वारा शहरी क्षेत्र सहित प्रदेश के अन्य चयनित शहरों में आगामी तीन वर्षों में 900 करोड़ रुपए का कोश गठित कर क्लीन एंड ग्रीन (इको सिटी) के रूप में विकसित किये जानी घोषणा पर आभार जताया है।
श्री मेवाड़ ने प्रदेश में गुणवत्तापूर्ण दूध उपलब्ध कराने के लिए पशु आहार संयत्रों का विस्तार करने हेतु 540 करोड़ रुपए के कार्य कराए जाने की घोषणा, सामुदायिक सोलर प्लांट्स, विवेकानंद स्किल इंस्टीट्यूट, मिड-डे मील योजना के तहत स्कूलों में श्री अन्न आधारित उत्पादों को शामिल किया जाना, प्रधानमंत्री धन धान्य योजना के तहत 50 करोड़ का प्रावधान, 30 हजार किमी लंबाई में तारबंदी के लिए अनुदान, जिला चिकित्सालयों में डायबिटीज सेंटर स्थापित किये जाने जैसी घोषणाओं को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि घोषणाओं के क्रियान्वयन से धरातल पर व्यापक बदलाव परिलक्षित होंगे और प्रदेश का सम्पूर्ण विकास सुनिश्चित होगा।
नाथद्वारा विधायक श्री विश्वराज सिंह मेवाड़ ने कहा कि समाज के हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए पेश किए गए इस बजट से राजस्थान विकसित राज्य की श्रेणी में अग्रसर होगा। राज्य सरकार का बजट अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान लाने वाला है।