पीएचडीसीसीआई राजस्थान टूरिज्म सम्मान उदयपुर में

उदयपुर। पीएचडी चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा राजस्थान के पर्यटन क्षेत्र के विकास में विभिन्न हितधारकों द्वारा किये गए नवाचारों एवं अन्यअनुकरणीय प्रयासों को प्रोत्साहित  करने हेतु राजस्थान टूरिज्म सम्मान की घोषणा की गई है।
श्री दिग्विजय ढाबरिया, चेयर, पीएचडीसीसीआई -राजस्थान चैप्टर ने बताया की इसमें  सम्मान की 34 कैटेगिरियाँ बनाई गई हैं, जिसमें पर्यटन से जुड़े हुए समस्त हितधारक अपने नवाचारों एवं उल्लेखनीय प्रयासों को प्रदर्शित करते हुए  नामांकन कर सकते हैं।  प्रविष्टियों का मूल्याङ्कन एवं चयन डॉ. ललित के पँवार, रिटायर्ड आईएएस, पूर्व सचिव, टूरिज्म, भारत सरकार की अध्यक्षता में गठित एक सम्माननीय जूरी द्वारा किया जाएगा
श्री जितेंद्र सिंह राठौड़, को-चेयर, पीएचडीसीसीआई, राजस्थान चैप्टर ने बताया की राजस्थान टूरिज्म  सम्मान एक प्रतिष्ठित मंच है जो राजस्थान के जीवंत पर्यटन उद्योग में उत्कृष्ट योगदान को मान्यता देने और सम्मानित करने के लिए समर्पित है।  राजस्थान टूरिज्म  सम्मान का उद्देश्य उद्योग के सभी पहलुओं में उत्कृष्टता जिसमें अविस्मरणीय यात्रा अनुभव, सांस्कृतिक विरासत का संरक्षण, स्थायी पर्यटन को बढ़ावा देना हो आदि क्षेत्रों में किये गए अविस्मरणीय कार्य को सम्मानित करना है।
श्री मुकेश माधवानी, कन्वेनर, उदयपुर, पीएचडीसीसीआई, राजस्थान चैप्टर  ने बताया की यह सम्मान कार्यक्रम पर्यटन क्षेत्र के सभी हितधारकों को एकजुट करते हुए इस क्षेत्र में गुणवत्ता के नए मानकों, समृद्ध पर्यटक प्रथाओं को समावेशित करने के लिए प्रेरित करेगा एवं पर्यटन के सतत विकास एवं राज्य को पर्यटन के क्षेत्र में विश्वपटल पर एक नई पहचान दिलाने में मील का पत्थर साबित होगा।
श्री आर के गुप्ता, रेजिडेंट डायरेक्टर, पीएचडीसीसीआई-राजस्थान चैप्टर ने बताया की नामांकन प्रक्रिया जारी है तथा इससे सम्बंधित जानकारी इच्छुक हितधारक कार्यक्रम की वेबसाइट www.ritex.in/rts/ के माध्यम से ले सकते हैं। सम्मानों की घोषणा एवं वितरण उदयपुर, राजस्थान में मार्च माह के तीसरे सप्ताह में एक भव्य कार्यक्रम में की जायेगी।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!