उदयपुर। राजस्थान की वित्तमंत्री दीया कुमारी ने बुधवार को राजस्थान बजट 2025 पेश किया, जिसमें प्रदेश के विकास को लेकर कई घोषणाएं की गई हैं। सुरों की मंडली के संस्थापक अध्यक्ष मुकेश माधवानी ( राजस्थान लाईन प्रोडूसर ) ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस बार बजट से उदयपुर में संगीत संग्रहालय, फिल्मसिटी और बेकरी नगर की स्थापना की उम्मीद थी, लेकिन राज्य सरकार से इस मामले में निराशा हुई। अगर उदयपुर में हमारी यह मांगें मानी जाती तो मेवाड़ वासियों का सपना पूरा होता।
मुकेश माधवानी ने उदयपुर के पर्यटन के लिए सरकार की घोषणाओं पर प्रसन्नता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि उदयपुर में हॉफ ऑन हाफ बस सेवा शुरू करने से यहां के पर्यटन में पंख लगेंगे। हमारी ओर से पूर्व में इस तरह की बसों की मांग की गई थी, जिससे पर्यटकों को सुविधा हो। आज बजट में इसकी घोषणा होना सुखद है। इसके अलावा उदयपुर में वैदिक पर्यटन केंद्र का भी निर्णय अच्छा है।
उन्होंने कहा कि राज्य में 100 करोड़ की लागत से ट्राइबल टूरिस्ट सर्किट विकसित करने और इसमें ऐतिहासिक धार्मिक और इको टूरिज्म साइट्स को शामिल करने का निर्णय अच्छा है। दक्षिणी राजस्थान के बांसवाड़ा जिले की त्रिपुरा सुंदरी, मानगढ़ धाम, प्रतापगढ़ जिले की सीता माता अभ्यारण, उदयपुर जिले के ऋषभदेव, प्रतापगढ़ के गौतमेश्वर मंदिर, चित्तौड़गढ़ जिले के मातृकुंडिया में 100 करोड़ रुपए ट्राइबल टूरिस्ट सर्किट विकसित करने से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।