पंचायत राज उपचुनाव मे जिला परिषद वार्ड 22 से भाजपा प्रत्याशी दो हजार 23 वोटो से विजय

चित्तौडग़ढ़, 15 फरवरी। पंचायत राज उप चुनाव 2025 के जिला परिषद वार्ड 22 के लिए हुए उपचुनाव मे  भारतीय जनता पार्टी के प्रभुलाल   धाकड़  विजय रहे।  प्रभुलाल धाकड़ ने कांग्रेस के मनोज कुमार धाकड़ को 02 हजार 23 वोटो हराया। जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक रंजन ने निर्वाचित प्रत्याशी प्रभु लाल धाकड़ को प्रमाण पत्र दिया एवं शपथ दिलाई।
मतगणना प्रातः 9 बजे शहीद मेजर नटवर सिंह शक्तावत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय  में प्रारंभ हुई। मतगणना के लिए  9  टेबल लगाई गई थी जिसमे  6 राउंड मे मतगणना पूर्ण हुई। कुल गणना किए गए 11387 मतों में से भाजपा के प्रभुलाल धाकड़ को 6604 वोट, कांग्रेस के मनोज कुमार धाकड़ को 4581 तथा नोटों को 202 वोट मिले।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!