भीलवाड़ा 12 फरवरी । अक्षय त्रिपाठी अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी भीलवाड़ा ने कांग्रेस प्रतिनिधि मण्डल के साथ नव नियुक्त जिला कलक्टर जसमीत संधू से शिष्टाचार मुलाकात की। इस अवसर पर त्रिपाठी ने जिला कलक्टर को सूत की माला पहनाई एवं महात्मा गाँधी लिखित सत्य के प्रयोग पुस्तक भेंट की।
शिष्टाचार मुलाकात के साथ त्रिपाठी ने 6 फरवरी को दूदू के पास सड़क दुर्घटना में भीलवाड़ा जिले के प्रयागराज कुम्भ जा रहे 8 नवयुवकों की मृत्यु के एक सप्ताह व्यतीत हो जाने पर भी सरकार द्वारा मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता राशि उपलब्ध नहीं कराने पर विरोध जताया । जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा इस अवसर पर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर मृतकों के परिजनों को सहायता राशि शीघ्र दिलाने की मांग की गयी
जिला कांग्रेस कमेटी की मांग पर जिला कलक्टर ने मृतकों के परिजनों को अतिशीघ्र सहायता राशि दिलाने का आश्वासन दिया।
चन्द्र प्रकाश अमरवाल ने बताया कि इस अवसर पर रामलाल गाडरी , मुस्ताक अली मंसूरी , दुर्गेश पानेरी , धर्मेन्द्र कोठारी सहित कई कांग्रेसजन उपस्थित थे।