अंत्योदय फाउंडेशन के प्रतिनिधियों ने राउमावि लखावली में विद्यार्थियों को दिए उपहार

उदयपुर, 11 फरवरी। शिक्षा के क्षेत्र में सतत सेवाएं प्रदान करते हुए विद्यार्थियों के लिए प्रतिबद्ध अंत्योदय फाउंडेशन, मुंबई के ट्रस्टी सीए संजय बोरदिया व रीना बोरदिया ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, लखावली के विद्यार्थियों को विभिन्न उपहार प्रदान किये। विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती मंजू परिहार ने बताया कि सभी बालक बालिकाएँ अल्प आय वर्ग से आते हैं। संस्था की ओर से सभी को नहाने का साबुन, बिस्किट पैकेट, खिलौने, स्टेशनरी आईटम, मौजे व कपड़े प्रदान किये। उपहार पाकर बालक बालिकाओं के चेहरे खिल उठे। मुंबई स्थित अंत्योदय फाऊंडेशन, राजस्थान के बच्चों के मध्य पिछले 6 सालों से सक्रिय रूप से काम कर रहा हैं। ट्रस्टी रीना व संजय बोरदिया, दोनों ही पेशे से चार्टड अकाऊन्टेन्ट हैं व मुंबई में रहते हैं। अंत्योदय फ़ाऊंडेशन के संस्थापक राजस्थान के पूर्व मुख्य सचिव मीठालाल मेहता के छोटे भाई महेन्द्र मेहता हैं। निर्धन बालकों को शिक्षा के क्षेत्र में हर संभव सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में फ़ाऊंडेशन दत्तचित्त होकर लगा हैं।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!