सीता स्वयंवर रावण, बाणासुर संवाद और जनक लक्ष्मण संवाद, जनक विलाप के दृश्य का मंचन किया भावविभोर

भारत के प्रसिद्ध धर्म प्रचारक रामलीला मंडल काशी के 25 कलाकारों एवं खिरोदिया जैन परिवार दिलीप जैन द्वारा द्वारा आज से सवीना मुख्य चौराहा पर 11 दिवसीय भव्य श्रीरामलीला महोत्सव के तीसरे दिन आज 11 दिवसीय भव्य श्रीरामलीला महोत्सव के तहत सीता स्वयंवर रावण, बाणासुर संवाद और जनक लक्ष्मण संवाद, जनक विलाप के दृश्य का मंचन किया गया। जिसको देखकर भक्तगण भाव विभोर हो गये।
दिलीप जैन ने बताया कि दृश्य मंचन में प्रभु श्री राम जी के धनुष तोड़ने पर जय श्री राम के नाम से गूंजने लगा। तत्पश्चात जनक जननी माता सीता ने प्रभु श्रीराम को वरमाला पहनायी। काशी के कलाकारों द्वारा इतना सुंदर चित्रण किया जा रहा है कि महोत्सव के दौरान उपस्थित दर्शकों की आंखों में अश्रुधारा निकल पड़ती है। रामलीला देखने के लिए आसपास के लोग भी पहुंच रहे हैं क्योंकि अब तक राम कथा, भागवत कथा, नानी बाई का मायरा का मंचन बहुत होता रहा है लेकिन रामलीला का आयोजन बहुत कम देखनें को मिलता है। उसी क्रम में खेरोदिया परिवार द्वारा सविना में इसका आयोजन किया जा रहा है। ऐसे आयोजनों से बच्चों में संस्कार स्थापित होंगे और विलुप्त हो रही है कल यह संस्कृति का भी प्रचार होगा।
रामलीला में बताया गया कि सीता स्वयंवर में राजा जनक माता सीता की स्वयंवर की रचना करते हैं की जो व्यक्ति इस धनुष को उठा लेगा माता सीता उसको वरमाला पहनाएंगी और उसकी हो जाएगी। इस पर रावण, बाणासुर जैसे वीर योद्धा भी आते हैं। धनुष उठाने की तो बात दूर रही तिल भर किसी से धनुष नहीं हिलता है। इस पर राजा जनक बहुत चिंतित होते हैं और कहते हैं ऐसा लगता है कि यह धरती वीरों से विहीन हो गई है। वीरों का अपमान सुन लक्ष्मण क्रोधित हो जाते हैं और कहते हैं है योगीराज जनक जिस दिन वीर नहीं होंगे उसे दिन यह धरती रसातल को चली जाएगी। तब राम जी उठाते हैं लक्ष्मण को समझाते हैं और धनुष त्रिखन्ड करते हैं यह सुंदर प्रसंग देख दर्शन बहुत आनंदित हुए। बुावार को विशेष रामलीला श्री राम राज्याभिषेक की तैयारी,भगवान राम को 14 वर्षों के लिए वनवास प्रसंग का मंचन होगा।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी दिनेश चंद्र भट्ट, बांसवाड़ा प्रभारी समाजसेवी फतहलाल सुथार, समाजसेवी विनोद शर्मा और नगर के कई समाजसेवी धर्म प्रेमी जनता उपस्थित थे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!