उदयपुर, 11 फश्रवरी। राष्ट्रीय राजमार्ग (एन.एच.56) पर स्थित घाटोल बांसवाडा बाईपास के कार्य के संबंध में उदयपुर सांसद डॉ मन्नालाल रावत ने केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर अनुरोध किया था। जिस पर केन्द्रीय मंत्री श्री गडकरी ने बताया कि घाटोल बाईपास की डीपीआर तैयार हो रही है और वार्षिक योजना 2024-25 में स्वीकृत किया जाएगा। इस पर सांसद रावत ने केन्द्रीय मंत्री श्री गडकरी का आभार जताया।
घाटोल बाईपास की डीपीआर हो रही तैयार, वार्षिक योजना 2024-25 में होगा स्वीकृत, केन्द्रीय मंत्री श्री गड़करी सांसद रावत के पत्र का दिया जवाब
![](https://www.udaipurviews.com/wp-content/uploads/2025/02/AA-uv-001.jpg)