उदयपुर 11 फरवरी। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से 2024-25 के लिये मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना में ऑनलाइन आवेदन की अवधि 15 फरवरी तक बढ़ा दी गई है। विभाग के संयुक्त निदेशक गिरीश भटनागर ने बताया कि योजना अंतर्गत विभिन्न प्रोफेशनल कोर्स एवं सरकारी नौकरियों के लिये आयोजित होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी उत्कृष्ट ढंग से कराने एवं समान अवसर प्रदान करने के लिए विभाग द्वारा ऑनलाइन पोर्टल पर सूचीबद्ध कोचिंग संस्थानों में निःशुल्क कोचिंग करने हेतु इच्छुक अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं। उन्होंने बताया कि निर्धारित प्रावधानों के अनुसार पात्र अभ्यर्थी कोचिंग हेतु अपने आवेदन एसएसओ पोर्टल पर 15 फरवरी तक ऑनलाइन कर सकते है।
मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना में आवेदन की अवधि 15 तक बढ़ाई
