अनुसूचित जाति- उप परियोजना के अंतर्गत कृषि सबंधित उपकरणों का वितरण

महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के अखिल भारतीय समन्वित कृषिरत महिला अनुसंधान परियोजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत झाडोल-फलासियाके तुरगढ़ गांव में केंद्रीय कृषिरत महिला संस्थान भुवनेश्वर द्वारा अनुसूचित जाति के उप परियोजना के अंतर्गत तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनांक 5 से 7 फरवरी 2025 तक आयोजित किया गया׀

प्रशिक्षण कार्यक्रम में अनुसूचित जाति के 100 परिवारों में अन्न के भंडारण के लिए एल्युमिनियम की 100 कोठियां वितरित की गई׀ प्रशिक्षण कार्यक्रम में डॉ विशाखा बंसल, प्रोफेसर व इकाई समन्वयक, प्रसार शिक्षा एवं संचार प्रबंधन ने अनाज के भंडारण हेतु प्राकृतिक तरीकों के बारे में महिलाओं को जानकारी दी ׀प्रशिक्षण कार्यक्रम के दूसरे दिन आदिवासी जाति के परिवारों को कृषि वैज्ञानिक डॉ. सुभाष चन्द्र मीणा ने खेती बाड़ी की उन्नत तकनीक एवं मृदा स्वास्थ्य के बारे में बताया तथा पशुपालन के विभिन्न गुर सिखाएं | साथ ही कार्तिक सालवी ने भी मृदा संरक्षण तथा मृदा के अपरदन के बारे में तथा मृदा के अनुसार फसल के उत्पादन के बारे में जानकारी दी |

प्रशिक्षण के तीनों दिनों में कृषि से संबंधित विभिन्न प्रकार के उपकरणों को अनुसूचित जाति के 571 परिवार में वितरित किया गया जिसमें कुल मिलाकर 17 उपकरण जैसे सिंचाई के लिए पाइप, मिल्क कैन, सिलाई मशीन, अजोला बेड, मेटल बकेट, खुरपी, दरांती, गार्डन रेक और स्प्रेयर आदि थे। कार्यक्रम में  सहायक कृषि अधिकारी श्री शिव दयाल मीणा ने आदानों के वितरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई | कार्यक्रम का संचालन डॉ.विशाखा बंसल,इकाई समन्वयक, कृषिरत महिला अनुसंधान परियोजना द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम में डॉ. कुसुम शर्मा, सुश्री अनुष्का तिवारी, यंग प्रोफेशनल एवं श्री कार्तिक सालवी द्वारा सहयोग दिया गया ׀गांव में सभी प्रकार की व्यवस्थाओं के लिए प्रमुख कार्यकर्ता श्री हीरालाल पटेल एवं श्री नानालाल पटेल का विशेष सहयोग रहा|

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!