उदयपुर। सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम एवं विकास कार्यालय (सूक्ष्म,लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार), जयपुर द्वारा एएमपीआरआई भोपाल, जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र, उदयपुर, रीको, उदयपुर, मार्बल एसोसिएशन, उदयपुर, हैंडिक्राफ्ट एसोसिएशन, उदयपुर के सहयोग से सुख्ेार स्थित उदयपुर मार्बल एसोसिएशन कार्यालय में मार्बल-ग्रेनाइट हैंडिक्राफ्ट सेक्टर में निर्यातएवं प्रौद्योगिकी विषय पर राष्ट्रीय कार्यशाला आयोजित की गई।
एसोसिएशन अध्यक्ष पंकज कुमार गंगावत ने बताया कि मार्बल-ग्रेनाइट एवं हैंडीक्राफ्ट क्षेत्र में निर्यात एवं नई टेक्नोलॉजी के उपयोग के विषय पर एक सफल सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में स्लरी का उपयोगी प्रोडक्ट बनाए के लिए टेक्नोलॉजी की जानकारी दी गई।
एमएसएमई व डीएफओ जयपुर के सहायक निदेशक बलराम मीना ने सभी उद्यमीयो का स्वागत करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की। सुरेन्द्र कुमार, सहायक निदेशक, एमएसएमई-विकास कार्यालय, जयपुर ने कार्यक्रम थीम के बारे में बताते हुए कहा कि मार्बल-ग्रेनाइट-हैंडीक्राफ्ट के वेस्टेज से कई उपयोगी प्रोडक्ट बनाए जाने की टेक्नोलॉजी विकसित हुई है साथ ही निर्यात संवर्धन से मार्बल-ग्रेनाइट-हैंडीक्राफ्ट क्षेत्र में व्यापार के नए अवसर पनपे है।
सीएसआईआर-एएमपीआरआई भोपाल के मुख्य साइंटिस्ट डॉ.आशोकन पी. ने स्लरी से विभिन्न उपयोगी उत्पाद बनाने की सीएण्सआईआर एवं एएमपीआरई की टेक्नोलॉजी के बारे में जानकारी दी। जिला उद्योग केन्द्र उदयपुर के चौखा राम ने राज्य सरकार की विभिन्न येाजनाओं के बारे में बताया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ.अशोकन पी ने सभी उद्यमियांे से कहा कि टेक्नोलॉजी एवं निर्यात से संबंधित स्कीम्स का फायदा लेना चाहिए।
एक्सपोर्ट एक्सपर्ट रईस अहमद ने एक्सपोर्ट प्रोसीजर के बारें, ईईएसएल ने एनर्जी एफिशिएंट टेक्नोलॉजी के बारे मे बताया। कार्यक्रम मे मार्बल-ग्रेनाइट-स्टोन-यूटेंसि
मार्बल-ग्रेनाइट हैंडिक्राफ्ट सेक्टर में निर्यात एवं प्रौद्योगिकी विषयक राष्ट्रीय कार्यशाला आयोजित
![](https://www.udaipurviews.com/wp-content/uploads/2025/02/udaipur-marble-assosiation-800x500.jpg)