जिला कलेक्टर ने किया खेलगांव का अवलोकन

उदयपुर, 10 फरवरी। जिला कलेक्टर नमित मेहता सोमवार शाम चित्रकूट नगर स्थित महाराणा प्रताप खेलगांव का अवलोकन करने पहुँचें। उन्होंने कहा कि जिले में खेलों का विकास प्राथमिकताओं में शामिल है, खेलगांव में प्रगतिरत कार्यों को शीघ्र पूर्ण करें। जिन खेलों में बच्चों, युवाओं की अधिक रुचि हो वे सभी खेल सुविधाएं खेल गांव में विकसित करने के प्रयास करें।
निर्माणाधीन मल्टीपर्पज हॉल का किया अवलोकन
जिला कलेक्टर मेहता ने खेलगांव पहुँचने पर सबसे पहले निर्माणाधीन मल्टीपर्पज हॉल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से कहा कि उक्त हॉल का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण हो तथा ठेकेदार को कार्य समय पर पूर्ण करने निर्देश जारी करें। उन्होंने जिला खेल अधिकारी महेश पालीवाल से खेलगांव में उपलब्ध स्पोर्ट्स सुविधाओं की सामान्य जानकारी भी ली।
सेल्फ सस्टेनेबल मॉडल की तर्ज पर करें विकसित
जिला कलेक्टर ने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि खेलगांव को सेल्फ सस्टेनेबल मॉडल की तर्ज पर विकसित करें ताकि इसके बेहतर संचालन हेतु वित्तीय संसाधनों की कमी आड़े नहीं आए। उन्होंने निर्माणाधीन सिंथेटिक रनिंग ट्रेक का अवलोकन करते हुए ट्रैक के समीप शौचालय समेत सामान्य सुविधाएं भी सुनिश्चित करने को कहा, साथ ही आवश्यकतानुसार शेड आदि भी लगवाने के निर्देश दिए।
स्विमिंग कॉम्प्लेक्स में प्रशिक्षकों से की चर्चा
तत्पश्चात जिला कलेक्टर मेहता खेलगांव स्थित स्विमिंग कॉम्प्लेक्स पहुँचे जहाँ उन्होंने विभिन्न खेलों के प्रशिक्षकों से परिचय लेते हए खेलगांव के विकास हेतु सुझाव भी लिए। इस अवसर पर यूडीए आयुक्त राहुल जैन समेत खेल, यूडीए, आरएसआरडीसी समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!