राष्ट्रीय लेक्रोज प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में राजस्थान का परचम, सब जूनियर में उपविजेता

उदयपुर, 10 फरवरी। लेक्रोज फेडरेशन ऑफ़ इंडिया तथा राजस्थान लेक्रोज संघ के संयुक्त तत्वावधान में उदयपुर के महाराणा प्रताप खेलगांव में आयोजित द्वितीय राष्ट्रीय सब जूनियर व सीनियर लेक्रोज प्रतियोगिता में राजस्थान की टीम ने परचम लहराया। उदयपुर जनजाति क्षेत्र के खिलाडिय़ों से सुसज्जित एवं कोच नीरज बत्रा द्वारा प्रशिक्षित राजस्थान के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सीनियर वर्ग के महिला व पुरुष वर्ग का खिताब जीत परचम लहराया वहीं सब जूनियर बालक व बालिका उपविजेता रहे।
बत्रा ने बताया कि महिला वर्ग में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों से युक्त राजस्थान टीम ने हरियाणा को फाइनल मुकाबले में एकतरफा 16-3 से पराजित कर खिताब अपने नाम किया, महिला टीम शानदार जीत में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों कप्तान सुनीता मीणा, जुला कुमारी गुर्जर, विशाखा मेघवाल, मीरा दौजा, डाली गमेती, हेमलता डांगी, सीमा तेली व गोल कीपर मुकन गुर्जर का प्रदर्शन सराहनीय रहा। इससे पूर्व सेमीफाइनल में राजस्थान ने गुजरात को तथा हरियाणा ने आंध्रप्रदेश को पराजित कर फाइनल में स्थान बनाया। राजस्थान की सुनीता मीणा व जुला कुमारी गुर्जर 17-17 गोल कर संयुक्त रूप से सर्वश्रेष्ठ स्कोरर रहीं। पुरुष वर्ग में राजस्थान के खिलाडिय़ों ने उत्कृष्ठ खेल कौशल के बूते फाइनल में उड़ीसा को 14-3 से पराजित कर राष्ट्रीय विजेता होने का गौरव प्राप्त किया। राजस्थान की ओर से कप्तान मोहनलाल गमेती, खुमाराम गमेती, दयाशंकर गमेती, प्रणय त्रिपाठी, राजेश गमेती व नारायण गमेती ने उत्कृष्ठ खेल का प्रदर्शन किया। इससे पूर्व सेमीफाइनल मुकाबले में राजस्थान ने आंध्र प्रदेश व उड़ीसा ने हरियाणा को पराजित कर फाइनल में स्थान सुनिश्चित किया। जहां एक ओर सीनियर वर्ग में राजस्थान का वर्चस्व रहा वहीं सब जूनियर वर्ग के दोनों खिताब हरियाणा के नाम रहे बालिका वर्ग का फाइनल मुकाबला अत्यंत संघर्षपूर्ण रहा जिसमे मेजबान राजस्थान हरियाणा से संघर्ष कर अंतिम सेकंड में गोल खाकर 5-4 से पिछड़ उपविजेता रही। सब जूनियर बालिका वर्ग में राजस्थान की यशोदा गमेती सर्वश्रेष्ठ स्कोरर  रही।
प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, विशिष्ट अतिथि लेक्रोज फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के इमरान अहमद लारी, डॉ गंगाधरैया, अतर आलम खान, अनिकेत पटेल, असलम वारसी, राजस्थान लेक्रोज संघ के सज्जाद खान, महेंद्र सिंह, नाथूराम जाट आदि उपस्थित थे। राजस्थान टीम की इस उपलब्धि पर जनजाति विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी, उदयपुर लोकसभा सांसद डॉ मन्नालाल रावत, गोगुंदा विधायक प्रतापलाल गमेती, सलूंबर विधायक शांतादेवी मीणा, वल्लभनगर विधायक उदयलाल डांगी, पूर्व कैबिनेट मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय, उदयपुर संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी, प्रमोटर राजस्थान माइंस एंड मिनिरल्स लिमिटेड प्रबंध निदेशक भगवती प्रसाद कलाल, जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग आयुक्त शक्ति सिंह राठौड़, उदयपुर कलेक्टर नमित मेहता, वनवासी कल्याण परिषद के प्रांतीय संगठन मंत्री जगदीश, जिला शिक्षा अधिकारी लोकेश भारती, उदयपुर खेल अधिकारी डॉ महेश पालीवाल आदि ने बधाइयां दी हैं।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!