जशन ए ख्वाजा गरीब नवाज 15 को, पोस्टर विमोचन हुआ़

उदयपुर। रजा ए सुल्तानुल हिन्द ग्रुप व जुम्ला अराकिने कमेटी द्वारा आगामी 15 फरवरी को  मोहल्ला कहारवाड़ी में मौलाना रईसुल क़ादरी की सदारत में एक दिवसीय “जशन ए ख्वाजा गरीब नवाज़” का आयोजन होगा। जिसका पोस्टर विमोचन आज मोहल्ले की कमेटी एवं दीगर मोतबिरों की उपस्थिति में बाद नमाज ए जुमआ कहारवाड़ी मदरसे में हुआ।
जानकारी देते हुए मीडिया कोर्डिनेटर इज़हार हुसैन ने बताया कि इस जश्न में बड़े औलमा ए इकराम के प्रवचन के साथ ही इसमें एक धार्मिक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जा रहा है जिससे बच्चों और  नौजवानों में दिनी एवं दुनियावी शिक्षा को लेकर प्रोत्साहन मिलेगा। जश्न में काज़ी ए शहर भीलवाड़ा,मोहम्मद अशरफ़ जीलानी, सैय्यद फाज़िल मियाँ,मौलाना रईसुल क़ादरी के अलावा शहर के कई दीगर मौलाना एवं नात खां मौजूद रहेंगे।
पोस्टर विमोचन के मौक़े पर रियाज़ हुसैन, रियाज़ अहमद, सलीम हुसैन मोहम्मद अयुब, शकील हुसैन, फ़िरोज़ खान, अतीक अज़हरी , शोएब खान , मोहम्मद आवेश, आबिद हुसैन आदि मौजूद थे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!