रोटरेक्ट क्लब ऑफ ऐश्वर्या ने सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन

उदयपुर। रोटरेक्ट क्लब ऑफ ऐश्वर्या ने सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया।
रोटरी ज़ोन 3056, डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉ राखी गुप्ता द्वारा फरवरी माह को सड़क सुरक्षा जागरूकता माह घोषित किया गया है। इस पहल का उद्देश्य जनता को यातायात नियमों के पालन के महत्व के बारे में शिक्षित करना था, जिसमें हेलमेट तथा सीटबेल्ट पहनना एवं अन्य यातायात से जुड़े नियम सम्मिलित रहे।
रोटरेक्ट क्लब के सदस्यों, रोटरेक्टर प्रियल जोशी, सलोनी तिवारी, नेहा नायक, भार्गव वैष्णव, प्रीत गर्ग और क्लब अध्यक्ष रोटरेक्टर शमील शेख ने उदयपुर पुलिस के साथ सामान्य नागरिकों को इस पहल के माध्यम से जागरूक किया।  उन्होंने नागरिकों के साथ बातचीत करके प्रमुख सुरक्षा उपायों पर जोर दिया । कार्यक्रम यातायात नियमों की उपेक्षा के संभावित परिणामों के बारे में लोगों को शिक्षित करने और सभी के लिए सुरक्षित सड़क यातायात को बढ़ावा देने पर केंद्रित था।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!