जैन सोशल ग्रुप्स इंटरनेशनल फेडरेशन के मेवाड़ रीजन के संस्थापक अध्यक्षों की बैठक आयोजित

उदयपुर। जैन सोशल ग्रुप्स इंटरनेशनल फेडरेशन के मेवाड़ रीजन की संस्थापक अध्यक्षों की द आर्चाी होटल में बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जैन सोशल ग्रुप्स मेवाड़ रीजन के चेयरमैन इलेक्ट अरुण मांडोत ने की।
बैठक में संस्थापक अध्यक्षों डॉ.ओ.पी. चपलोत, मोहन बोहरा, अनिल नाहर सहित पारस ढेलावत,  रोशनलाल डांगी, प्रकाश कोठारी,हिमांशु मेहता, आशुतोष सिसोदिया, जितेंद्र हरकावत, धीरज छाजेड़, शुभम गांधी, राजमल जैन,  सुभाष कोठारी, वैभव भंडारी, पंकज मांडावत, अर्जुन खोखावत,  आलोक पगारिया,  मुकेश जैन, प्रशांत जैन,  स्नेहदीप भानावत,  आर. सी. मेहता,  महेश पोरवाल, तथा अन्य प्रतिष्ठित संस्थापक अध्यक्ष उपस्थित थे।
महिला सदस्यों में श्रीमती शकुंतला पोरवाल, श्रीमती रेखा जैन, श्रीमती मधु खमेसरा, श्रीमती मंजू गांग, श्रीमती कौशल्या जैन, श्रीमती रश्मि पगारिया, श्रीमती रानू भानावत आदि ने भी अपनी सक्रिय भागीदारी निभाई।
माण्डोत ने बताया कि बैठक में बंधुत्व से व्यापार, बंधुत्व से प्रेम,समूहों के बीच एकता और सौहार्द बढ़ाने पर जोर,सभी ग्रुप्स का समन्वय,सभी जैन सोशल ग्रुप्स को एकजुट रखने की रणनीति,व्यावसायिक डायरेक्टरी, मेवाड़ रीजन के लिए व्यापारिक नेटवर्किंग को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से,भवन निर्माण हेतु भूमि आवंटन, संगठन के स्थायी कार्यालय के लिए भूमि आवंटन पर चर्चा,ग्रुप में वित्तीय पारदर्शिता और सुदृढ़ता के लिए सुझाव,ग्रुप पंजीकरण प्रक्रिया,सभी ग्रुप्स को आधिकारिक रूप से पंजीकृत कराने की कार्यवाही,शिक्षा क्षेत्र में नवाचार, शिक्षा के क्षेत्र में नई योजनाएं एवं विकास के कार्य,जल संरक्षण परियोजनाएं,पर्यावरण के प्रति जागरूकता और जल संरक्षण पर विशेष बल,युवा सशक्तिकरण कार्यक्रम, युवाओं के लिए स्कॉलरशिप, कैरियर गाइडेंस, और रोजगार के अवसर सृजन पर विचार किया गया।
बैठक के अंत में चैयरमेन इलेक्ट अरुण मांडोत ने सभी उपस्थित सदस्यों का आभार व्यक्त किया। सभी संस्थापक अध्यक्षों ने इस प्रस्ताव पर सहयोग और सहमति जताई और भविष्य में भी इसी प्रकार की सक्रियता और योगदान के लिए प्रतिबद्धता व्यक्त की।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!