बारहवीं एण्डो-डायकोन 2025 दो दिवसीय सेमिनार आज से

उदयपुर, 7 फरवरी। द एण्डोक्राइन एंड डायबिटीज रिसर्च ट्रस्ट और डायबिटीज वेलफेयर सोसायटी के तत्वावधान में 8 फरवरी शनिवार से शोर्यगढ़ रिसॉर्ट में बारहवीं एण्डो-डायकोन 2025 दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। इसमें न सिर्फ संभाग वरन् राज्य भर से प्रतिभागी एवं विषय विशेषज्ञों के रूप में नई दिल्ली, पीजीआई चण्डीगढ़, सूरत,अहमदाबाद आदि से विशेषज्ञ भाग लेंगे।
ट्रस्ट के चेयरमैन डॉ. डीसी शर्मा ने हारमोन,थायराईड,डायबिटीज,प्रजनन हारमोन, ग्रोथ संबंधी हारमोन,किशोरावस्था संबधी हारमोन्स, पर नवीनतम शोध व जानकारी साझा की जायेगी। उन्होंने बताया कि सेमिनार में डायबिटीज में नित नई आने वाली दवाएं, नए अनुसंधान, शोध पर डायबिटीज के उपचार पर चर्चा की जाएगी। हार्माेन्स पर पूरा एक सत्र होगा जिसमें नई दवाओं पर चर्चा की जाएगी।
उन्होंने बताया कि तनाव,थायराइड, प्रजनन हार्माेन पर अलग से सत्र होगा। इस दौरान केस स्टडीज पर चर्चा की जाएगी। इसका इनफर्टिलिटी पर प्रभाव, स्त्री-पुरूषों के हार्माेन्स में बदलाव पर भी विचार किया जाएगा। इस दौरान टारगेटेड ऑडियंस फिजिशियंस, पीडियाट्रिशियन और गायनेकोलोजिस्ट हैं। प्रतिवर्ष विश्व डायबिटीज डे पर भी ट्रस्ट द्वारा कार्यक्रम किए जाते हैं।

डॉ. शर्मा ने बताया कि मोटापा पर अमेरीका में शोध की गई नई दवा टर्जेपेटराईड अब शीघ्र ही भारत में उपलब्ध होने वाली है। उस पर डॉ. शर्मा उसके शोध एवं उसकी उपयोगिता पर पत्रवाचन करेंगे। पहले बच्चों की हार्माेन बदलाव की औसत उम्र 12 से 13 वर्ष मानी जाती थी जो अब किसी किसी मामले में तो 8 वर्ष भी हो गई है। यह सब न्यूट्रीशंस के कारण हो रहा है। उन्होंने कहा कि डायबिटीज टाइप वन को जड़ से खत्म करने का दावे को ऐलोपैथी नहीं मानती। टाइप टू में भी कम हो सकती है। डायबिटीज रिवर्सल पर भी सेमिनार में एक विशेष सत्र रखा गया है।
राजस्थान मेडिकल काउन्सिल द्वारा इस कान्फ्रेन्स के लिये फेकल्टी के लिये 6 क्रेडिट ऑवर्स व प्रतिभागियों लिये 4 क्रेडिट ऑवर्स स्वीकृत किये है। सेमिनार के लिये प्रतिभागियों का पंजीकरण जारी है।
उन्होंनंे बताया कि सेमिनार में डायबिटीज की अदालत नामक नाटक का मंचन किया जायेगा। जिसमें मधुमेह की आम जानकारी जो चिकित्सकों को होनी चाहियें, वह उन्हें इस नाटक के जरिये साझा की जायेगी। अन्य महत्वपूर्ण सत्र में हड्डियों की कमजोरी,हार्मोन्स की उपयोगिता व ओस्टियोपोरोसिस पर महत्वपूर्ण सत्र का आयोजन हांेगे। सेमिनार में देश भर से 200 प्रतिभागी भाग लेंगे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!