132 केवी बिजली के ट्रांसफार्मर से काॅपर चोरी करने वाले अज्ञात आरोपीगण को नामजद कर किया गिरफतार

थाना जावरमाईन्स। जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर विकास शर्माद्वारा जिले मे चोरी, नकबजनी व लूट जैसी गंभीर प्रवृति की वारदातो के के खुलासे के लिये चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत मुकेशसंाखलाअतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, ग्रामीणव राजेन्द्र जैन पुलिस उप अधीक्षक वृत सराडा के निर्देशन मेंश्री अनिल कुमार थानाधिकारी जावरमाईन्सके नेतृत्व मे निम्नानुसार कार्यवाही की गई।
घटना का विवरणः-दिनांक 17.08.2022 को प्रार्थी राजेश कुमार लौहार पुत्र रामेश्वरलाल उम्र 35 साल निवासी एफ-4, 132 केवी जीएसएस पावर हाउस काॅलोनी, जावरमाईन्स जिला उदयपुर ने उपस्थित थाना होरिपोर्ट पेश की कि दिनांक 16.08.2022 को यार्ड निरीक्षण के दौरान ट्रांसफार्मर के पास कंटीले तार बाउन्ड्री के तार कटे हुए पाए गए थे। ट्रांसफार्मर के प्लेट लुप्त दिखे तो हमने प्लेट को खोज कर देखा तो चोरी हुई है। तथा अन्दर का सामान बिखरा पडा है वगैर रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 130/2022 धारा 379 भादस मे दर्ज अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
दौराने अनुसंधान मौका मुआयना एवं गवाहनो के बयान लिये गये। घटनास्थल के आसपास लोगो से पुछताछ की गई एवं थाना सर्कल मे इस तरह की पुर्व मे हुई घटना करने वाले मुल्जिमानो की सूची तैयार कर संदिग्ध आरोपीगणो से पुछताछ की गई तथा घटना के सम्बन्ध मे मुखबीर मामुर किये गये। जरिये मुखबीर सुचना मिली कि उक्त घटना मे प्रकाश पुत्र कैला जी मीणा उम्र 35 साल निवासी पाडला फला कोटडी, थाना जावरमाईन्स जिला उदयपुर, मांगीलाल पुत्र पुंजालाल मीणा उम्र 22 साल निवासी पाडला फला माफला, थाना जावरमाईन्स जिला उदयपुर, हकरा पुत्र फुला मीणा उम्र 43 साल निवासी पाडला फला माफला थाना जावरमाईन्स जिला उदयपुर, दिनेश पुत्र काला मीणा उम्र 40 साल निवासी पाडला फला माफला थाना जावरमाईन्स जिला उदयपुर राज. हो सकते है। जिस पर उपरोक्त संदिग्ध व्यक्तियो को दस्तायाब कर पुछताछ की गई तो उक्त आरोपीगणो ने अपना जुर्म कबुल किया तथा विद्युत विभाग के ट्रांसफार्मर की प्लेटे चोरी करना स्वीकार किया। जिस पर अभियुक्तगणो को गिरफ्तार किया गया। जिन्हे आईन्दा माननीय न्यायालय मे पेश कर पीसी रिमाण्ड प्राप्त कर गहनता से अनुसंधान किया जायेगा। उक्त मुल्जिमानो से ओर भी चोरी व नकबजनी वारदाते खुलने की संभावना है।

अभियुक्तगणः-
1. प्रकाश पुत्र कैला जी मीणा उम्र 35 साल निवासी पाडला फला कोटडी थाना जावरमाईन्स जिला उदयपुर राज.
2. मांगीलाल पुत्र पुंजालाल मीणा उम्र 22 साल निवासी पाडला फला माफला थाना जावरमाईन्स जिला उदयपुर राज.
3. हकरा पुत्र फुला मीणा उम्र 43 साल निवासी पाडला फला माफला थाना जावरमाईन्स जिला उदयपुर राज.
4. दिनेश पुत्र काला मीणा उम्र 40 साल निवासी पाडला फला माफला थाना जावरमाईन्स जिला उदयपुर राज.
टीम सदस्य:-
01. अनिल कुमार थानाधिकारी
02. बालकृष्ण सउनि.
03. गणेशलाल हैड कानि. 1251
04. पुष्पेन्द्र कानि. 26

०५। गीलाल कानि.2507

 

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!