उदयपुर। देश में नेटवर्किंग बिजनेस के उभरते संगठन बिजनेस सर्किल इंडिया ने अपने नए विंग बीसीआई निर्माण का गठन किया है।
निर्माण क्षेत्र से जुड़े पेशेवरों और उद्यमियों को एक सशक्त मंच प्रदान करने के उद्देश्य से ‘बीसीआई निर्माण’ की स्थापना के साथ ही कार्यकारिणी का भी गठन किया गया है। संस्थापक मुकेश माधवानी ने बताया कि संगठन का उद्देश्य निर्माण उद्योग में गुणवत्ता, पारदर्शिता और नवाचार को बढ़ावा देना है। साथ ही, लोगों को निर्माण से जुड़े उत्पाद और जानकारी एक ही जगह या संगठन में उपलब्ध हो और उनका काम आसान हो, इसे लेकर भी संगठन काम करेगा।
मुकेश माधवानी ने बताया कि बिजनेस सर्किल इंडिया निर्माण की कार्यकारिणी में आर्किटेक्ट उपेंद्र तातेड को अध्यक्ष, निर्मल हरपावत को सचिव और राजू शर्मा को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। अध्यक्ष उपेंद्र तातेड ने कहा कि बीसीआई निर्माण उद्योग से जुड़े सभी लोगों के हितों की रक्षा करेगा और विकास और व्यापार विस्तार के नए मौके उपलब्ध कराने, व्यापार बढ़ोतरी आदि को लेकर काम करेगा। सचिव निर्मल हरपावत ने बताया कि संगठन निर्माण क्षेत्र से जुड़े लोगों की समस्याओं को दूर करने और सरकार से नीतिगत सुधारों पर संवाद स्थापित करने का प्रयास करेगा। कोषाध्यक्ष राजू शर्मा ने बताया कि लोगों को सस्ती दरों पर सुविधाएं मिल सके, इसे लेकर भी हम काम करेंगे।