सुहालका (कलाल) महासभा के तत्वाधान में, भामाशाहों के सहयोग से युवाओं को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने वाली क्रिकेट प्रतियोगिता सुहालका प्रीमियर लीग’25 (SPL’25 ) जिसकी इस वर्ष की थीम है “मां तुम्हें प्रणाम”, का शुभारंभ दिनांक 04 फरवरी 2025, फील्ड क्लब क्रिकेट ग्राउंड पर हुआ..
समाज अध्यक्ष सूर्य प्रकाश सुहालका ने बताया कि टूर्नामेंट का उद्घाटन रणजी खिलाड़ी एवं कोच निखिल डोरू द्वारा किया गया जिन्होंने सभी खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन पर खेल के महत्व को समझें और अपने आप को फिट रखें.. संरक्षक भंवरलाल सुहालका , महामंत्री रजनीश माहुर एवं कोषाध्यक्ष समर्थ सुहालका ने अतिथियों का सम्मान किया.. गोपाल सुहालका, ओम प्रकाश सुहालका, विजय सुहालका, विकास सुहालका, वरुण सुहालका, संगीता सुहालका, भामाशाह नारायण लाल, पार्षद चंद्र प्रकाश सुहालका एवं अन्य पदाधिकारी एवं समाजजन मौजूद रहे..
समाज के सैंकड़ों महिला पुरुष खेल प्रेमियों की उपस्थिति में पहले दिन तीन मैच खेले गए ..
पहले मैच में सुहालका सुपर स्ट्राइकर्स ने सुहालका पावर हिटर्स को 6 विकेट से पराजित किया. 43 रन बनाने एवं 2 विकेट लेने वाले नरेश मेन ऑफ द मैच..
दूसरे मुकाबले में सुहालका थंडर ने सुहालका सुपरकिंग्स को 39 रन से हराया.. 68 रन बनाकर देबू मेन ऑफ मैच रहे..
तीसरे मैच में सुहालका वारियर्स ने सुहालका हरीकेंस को 5 विकेट से हराया जिसमें 43 रन बनाने एवं 4 विकेट चटकाने वाले मोहित मेन ऑफ द मैच रहे..
संचालन राहुल, सुनील एवं अश्विनी सुहालका ने किया