सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से की शिष्टाचार भेंट

नई दिल्ली। राजसमंद सांसद श्रीमती महिमा कुमारी मेवाड़ ने नई दिल्ली में केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के दूरदर्शी मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक प्रस्तुत किए गए विकसित भारत बजट 2025 पर केंद्रीय वित्त मंत्री को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की।

सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ ने इस बजट के महत्व और इसके माध्यम से भारतीय अर्थव्यवस्था की दिशा को और सशक्त बनाने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी की नीतियों की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह बजट देश के समग्र विकास के दृष्टिकोण से ऐतिहासिक महत्व का है और इससे समृद्ध और समावेशी भारत की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है।

इस बैठक में सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ ने केंद्रीय वित्त मंत्री को राज्य और केंद्र के विकास कार्यों के बारे में भी अवगत कराया और उनसे राजसमंद क्षेत्र में विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए सहयोग की अपील की।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!