उदयपुर 3 फरवरी। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से 2024-25 के लिये मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजनान्तर्गत 10 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है। विभाग के संयुक्त निदेशक गिरीश भटनागर ने बताया कि योजना अंतर्गत विभिन्न प्रोफेशनल कोर्स एवं सरकारी नौकरियों के लिये आयोजित होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी उत्कृष्ट ढंग से कराने एवं समान अवसर प्रदान करने के लिये विभाग द्वारा ऑनलाइन पोर्टल पर सूचीबद्ध कोचिंग संस्थानों में निःशुल्क कोचिंग करने हेतु इच्छुक अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं। उन्होंने बताया कि निर्धारित प्रावधानों के अनुसार पात्र अभ्यर्थी कोचिंग हेतु अपने आवेदन एसएसओ पोर्टल पर 10 फरवरी तक ऑनलाइन कर सकते है।
लेक्रोस खिलाड़ियों ने किया सूर्य नमस्कार
उदयपुर 3 फरवरी। महाराणा प्रताप खेलगांव में संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी की प्रेरणा से राष्ट्रीय लेक्रोस प्रतियोगिता के प्रशिक्षण शिविर के दौरान सोमवार को सूर्य नमस्कार किया गया। खेल अधिकारी डॉ महेश पालीवाल एवं लेक्रोस प्रशिक्षक नीरज बत्रा के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय लेक्स प्रतियोगिता के प्रशिक्षण शिविर में सूर्य सप्तमी के अवसर पर मंत्रोचार के साथ सूर्य नमस्कार किया गया। इस अवसर पर भारतीय लेक्रोज टीम की कप्तान सुनीता मीणा सहित अंतर्राष्ट्रीय व राष्ट्रीय पदक विजेता खिलाड़ी उपस्थित थे
4 फरवरी को जलापूर्ति प्रभावित रहेगी
उदयपुर, 3 फरवरी। शहरी जल योजना नगर उपखंड पंचम में मानसी वाकल परियोजना झाड़ोल में लाइन लीकेज मरम्मत कार्य के चलते मंगलवार 4 फरवरी को संबंधित क्षेत्र में जलापूर्ति प्रभावित रहेगी। यह जलापूर्ति एक दिन के लिए आगे बढ़ाई गई है। सहायक अभियंता ने बताया कि इस मरम्मत कार्य की दृष्टिगत मंगलवार को सज्जन नगर, एकलव्य कॉलोनी, छीपा कॉलोनी, अशोक नगर सहित संबंधित क्षेत्र में जलापूर्ति प्रभावित रहेगी।
वहीं मंगलवार को नगर उपखंड सप्तम से होने वाले जलापूर्ति मानसी वाकल पर राइजिंग पाइपलाइन लीकेज होने के कारण न्यू भोपालपुरा उच्च जलाशय, ,प्रेम नगर, कालका माता, केशव नगर, प्रताप नगर उच्च जलाशय, यूआईटी, खेमपुरा, बोहरा गणेश जी टंकी, गांधीनगर कॉलोनी, आम्रपाली, विक्रमादित्य चौराहा गांधीनगर कॉम्प्लेक्स ए, बी ब्लॉक तथा मांडल, वर्धमान नगर, शिव चौक, ओसवाल नगर, उतरी सुंदरवास गवर्नमेंट स्कूल वाली गली आदि क्षेत्रों में जलापूर्ति प्रभावित रहेगी जो अगले दिन होगी।
जांगिड़ को पीएचडी
उदयपुर, 03 फरवरी। जनार्दन राय नगर राजस्थान विद्यापीठ डीम्ड विश्वविद्यालय ने सुबोध कुमार जांगिड़ को भारतीय पुलिस प्रणाली के अंतर्गत अभिरक्षा में व्यक्तियों के प्राण और दैहिक स्वतंत्रता का अधिकारः राजस्थान के विशेष संदर्भ में व्यक्ति की पुलिस हिरासत का एक विश्लेषणात्मक अध्ययन विषय पर शोध कार्य पर पीएचडी की उपाधि प्रदान की। जांगिड़ ने यह शोध कार्य विधि संकाय डॉ. प्रतीक जांगिड़ के निर्देश में किया। पुलिस निरीक्षक डॉ. सुबोध कुमार जांगिड़ वर्तमान में डूंगरपुर सदर थाने के प्रभारी पद पर पद स्थापित है।
खाद्य सुरक्षा सूची से स्वैच्छिक नाम हटवाने की अवधि 28 फरवरी तक बढ़ाई
उदयपुर, 3 फरवरी। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अभियान के तहत पात्र लोगों को लाभान्वित करने तथा अपात्र लोगों को सूची से हटाने के उद्देश्य से राज्य सरकार की ओर से गिव-अप अभियान चलाया जा रहा है। इसमें निष्कासन श्रेणी में शामिल लोगों को स्वैच्छिक रूप से सूची में नाम हटवाने की अवधि 28 फरवरी तक बढ़ा दी गई है।
जिला रसद अधिकारी मनीष भटनागर ने बताया कि खाद्य मंत्री सुमित गोदारा के निर्देशानुसार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के तहत गिव-अप अभियान में खाद्य सुरक्षा प्रदान करने के संबंध में निर्धारित मापदण्ड अधिसूचना दिनांक 27.09.2018 के अन्तर्गत निष्कासन श्रेणी तय की गई है। इसमें वह परिवार जिसमें कोई आयकर दाता हो, वह परिवार जिसका कोई सदस्य सरकारी/अर्द्व सरकारी /स्वायत्तशासी संस्थाओं में कर्मचारी/अधिकारी हो, परिवार की वार्षिक आय एक लाख से अधिक हो, परिवार में किसी सदस्य के पास चार पहिया वाहन हो (ट्रेक्टर आदि जीविकोपार्जन में प्रयुक्त वाहन को छोड़कर) को शामिल किया गया है। निष्कासन श्रेणी के अन्तर्गत सम्मिलित उपभोक्ता अपना नाम स्वेच्छा से खाद्य सुरक्षा सूची से अनिवार्य रूप से 28 फरवरी तक हटवा लेवें। उक्त तिथि के बाद उक्त श्रेणियों के अपात्र परिवार के चिन्हीकरण के लिए सर्वे करवाया जाएगा तथा अपात्र पाए जाने पर परिवारों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में पात्र व्यक्ति मोबाइल फोन से कर सकेंगे आवेदन
उदयपुर, 3 फरवरी। राज्य सरकार के निर्देशानुसार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत पात्र व्यक्ति घर बैठे ही अपने मोबाइल फोन से खाद्य विभाग की बेबसाइट पर आवेदन कर सकते है। जिला रसद अधिकारी मनीष भटनागर ने बताया कि खाद्य सुरक्षा की प्राथमिकता सूची में शामिल होने के इच्छुक व्यक्ति परिवार खाद्य विभाग द्वारा निर्धारित प्रारुप में संबंधित श्रेणी (अन्त्योदय, बीपीएल, एसबीपी, एलके कार्ड का क्रमांक, सीमांत कृषक, श्रमिक कार्ड, सफाई कर्मचारी का साक्ष्य इत्यादि) का दस्तावेजी साक्ष्य स्वयं हस्ताक्षरित कर अपील कर सकेंगे। आवेदन पत्र के साथ आवेदक को यह शपथ पत्र देना अनिवार्य होगा कि वह खाद्य सुरक्षा की निष्कासन सूची की किसी भी श्रेणी के आधार पर अपात्र नही हैं। योजना में नवीन आवेदन करने से पूर्व राशनकार्ड में सभी सदस्यो की आधार सीडिंग अनिवार्य हैं। जिले के पात्र लाभार्थियों को आधार सीडिंग के लिये जिला मुख्यालय पर स्थित जिला रसद कार्यालय में आने की आवश्यकता नहीं हैं । वे संबंधित उपखंण्ड कार्यालय एवं पंचायत समिति कार्यालय से पोर्टल एवं प्रवर्तन अधिकारी/निरीक्षक की आइडी के माध्यम से आधार सीडिंग करवा सकते हैं ।
उल्लेखनीय है कि राजस्थान खाद्य सुरक्षा नियम 2023 में प्राथमिक परिवारों के चयन व निष्कासन हेतु तथा खाद्य सुरक्षा योजना में खाद्यान्न से प्रतिमाह लाभान्वित करने हेतु तैयार प्राथमिक सूची के पात्र वंचित व्यक्तियों को जोडने व प्राथमिक सूची शामिल अपात्र परिवारों को हटाने हेतु 26 जनवरी 2025 से खाद्य सुरक्षा पोर्टल खोला जाकर अपीलीय प्रक्रिया के प्रावधान किये गये है।
पशु भी कैंसर से अछूते नहीं
उदयपुर, 3 फरवरी। पशुओं में भी कैंसर रोग पाया जाता है। विशेषकर बड़े सींग वाले पशुओं के सींग टूट जाने से होर्न कैंसर होने की प्रबल संभावना रहती है। यह बात पशुपालन प्रशिक्षण संस्थान के उपनिदेशक डॉ. सुरेन्द्र छंगाणी ने संस्थान में आयोजित कैंसर मुक्त हो देश विषयक पर खुली चर्चा में कही। उन्होंने कहा कि कम उम्र में ही पशु के डीबडींग करके हॉर्न कैंसर से पशुओं को बचा सकते है। प्रदूषित आहार व जल से भी पशुओं में स्किन कैंसर, आंखों के कैंसर, थनों के कैंसर, पेट एवं आंतों में कैंसर हो सकता है। आज के दौर में मानव ही नहीं अपितु पशु भी इसकी चपेट में आ रहे है। डॉ. पद्मा मील डॉ. ओम प्रकाश साहु, श्री पन्नालाल शर्मा ने भी अपने विचार रखें।