उदयपुर, 3 फरवरी। श्री हुक्मगच्छीय साधुमार्गी स्थानकवासी जैन श्रावक संस्थान की बैठक में सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद पर इंदर सिंह मेहता को मनोनीत किया गया। अध्यक्ष इंदर सिंह मेहता ने पुष्पेन्द्र बड़ाला कों मंत्री, आनंदीलाल बम्बोरिया को उपाध्यक्ष, ललित वर्डिया को कोषाध्यक्ष एवं विनोद खमेसरा को सहमंत्री चयनित किया। कार्यकारिणी में सलाहकार में 12 वरिष्ठजनों को एवं 24 कार्यकारिणी सदस्यों को मनोनीत किया। मेहता ने आत्मोदय भवन निर्माण समिति का संयोजक ललित बम्ब को एवं सह संयोजक विश्वजीत बम्बोरिया को बनाया व समिति में 14 सदस्यों को सम्मिलित किया। वैयावच्च समिति का दायित्व विरेन्द्र वर्डिया, दिनेश कंठालिया, कनक मेहता व हिम्मत सिंह अलावत व डॉ. भरत अलावत को सौंपा। भोजनशाला व्यवस्था समिति में सात सदस्यों को सम्मिलित किया। दलपत वर्डिया को आयम्बिल समिति का संयोजक व डॉ. हंसा हिंगड़ को मीडिया प्रभारी नियुक्त किया। इस अवसर पर इंदर सिंह मेहता ने चातुर्मास के आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत कर सदन से अनुमोदन कराया।
तप-त्याग के साथ गुणानुवाद सभा का आयोजन
उदयपुर, 3 फरवरी। श्री हुक्मगच्छीय साधुमार्गी स्थानकवासी जैन श्रावक संस्थान के तत्वावधान में नवकार भवन में महासती श्री वसुमति जी म.सा. के सानिध्य में नंदिता श्री जी म सा ने पैंसठिया यंत्र का सामूहिक जाप कराया . आचार्य हुकमीचंद जी म.सा. का आचार्य पदारोहण दिवस, संथारासाधिका अनोखा कंवर जी म.सा. का पुण्य दिवस, महासती श्री विजयलक्ष्मी जी म.सा. एवं महासती श्री स्नेहलता जी म.सा. का दीक्षा दिवस तप-त्याग के साथ गुणानुवाद के द्वारा मनाया गया।
इस अवसर पर महासती श्री वसुमति जी म.सा., कुमुदश्री जी म.सा. एवं सिद्धिश्री जी म.सा. ने सभा को सम्बोधित कर तप-त्याग करने की प्रेरणा दी। डॉ. सुभाष कोठारी व डॉ. हंसा हिंगड़ ने गुणानुवाद किया। संस्थान मंत्री पुष्पेन्द्र बड़ाला ने बताया कि कार्यक्रम पश्चात् मंजू ललित बम्ब द्वारा गौतम प्रसादी रखी गई एवं स्व. रूपकुंवर तलेसरा परिवार की ओर से प्रभावना वितरित की गई।