शायराना एक कारवाँ साहित्यिक पटल पर बेहतरीन कवि सम्मेलन/ मुशायरा का सफल आयोजन

उदयपुर( ‘शायराना एक कारवां’ पटल पर दो दिवसीय (शनिवार और रविवार की रात ) ‘कर्म’ विषय पर आनलाइन काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में लगभग पचास से भी अधिक कवि और कवयित्रियों ने सुंदर प्रस्तुति देकर कार्यक्रम को सफल बनाया।  कार्यक्रम में चार चाँद लगाने वाले कवि -कवयित्रियों में सुशी सक्सेना, सरल कुमार वर्मा, डॉ॰शमीम , डॉ॰इंदु जैन,केशव प्रसाद राय, डॉ॰मज़री पाण्डेय, रश्मि रौशन,डॉ॰ सगीर अहमद सिद्दीकी बहराइच, डॉ॰प्रतिभा  गर्ग, डॉ सिद्दीक़ हुसैन, मंजूषा दुग्गल, जय गोविन्द मिश्रा मुंबई, सूफिया ज़ैदी, अमित कुमार, नफ़ीश पाशा,शगुफ्ता रहमान, राम अनुज यादव, बबली रॉय ,सयाली  बानखडे , गोविन्द भारद्वाज, फैज अहमद, डॉ॰पल्लवी झा,श्याम मठपाल, ममता झा, डॉ॰एल सी भागिया , चंद्रभान मैनवाल, डॉ॰शैलेंद्र वर्मा, रीमा पांडे, डॉ॰ मोहन बेगोवाल, सरफराज हुसैन ,भानु झा, अंजना सिन्हा सखी, चित्रा गुप्ता , डॉ॰राजेश कुमार जैन, धर्मेन्द्र आज़ाद, शाहिस्ता महजबीन , विनीता निर्झर , डॉ॰जगदीश नारायण गुप्ता, विद्या कृष्णा, डॉ॰अलका अग्रवाल सिग्तिया,  डॉ॰ बबिता किरण-फरीदाबाद, जुबैर खान , ध्रुव कुमार सिंह, डा॰किरण जैन , अमिता गुप्ता, निरंजन दत्त ‘जानू’, मदन मोहन सक्सेना, हरीश चन्द्र गुप्ता, डॉ॰ हनीफ़, अक्षय लाल भारद्वाज, सरताज सबीना, डॉ॰ बैजनाथ शर्मा आदि के नाम शामिल हैं। पटल के संस्थापक अधिकारी डॉ॰राजेश्वर ठाकुर ने बताया कि यह हमारा पहला कार्यक्रम है। हम भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करते रहेंगे। कार्यक्रम में देश-विदेश के कवि-कवयित्रियों ने सहर्ष भाग लिया। इसका संचालन वरिष्ठ शायर इरफान अलाउद्दीन जी और संजीव शर्मा जी की देखरेख में किया गया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!