बेटी बचाने और बेटी पढाने का आठवां वचन लेकर खटीक समाज के 27 जोडे दहेज मुक्त सामूहिक विवाह में परिणय सूत्र में बंधे

दुल्हा-दुल्हन ने जीवन भर साथ देने का स्टांप एग्रीमेंट कर इतिहास बनाया: आकाश बागडी
उदयपुर। बेटी बचाने और बेटी पढाने का आठवां वचन लेकर रविवार को खटीक समाज के 27 जोडे परिणय सूत्र में बंध गए। खटीक समाज राष्ट्रीय संगठन की ओर से आयोजित प्रथम सामूहिक विवाह सानंद संपन्न हुआ जो हर मायने में इतिहास बना गया। यह पहला सामूहिक विवाह है जिसमें न दहेज लिया गया और न दिया गया। पूरी तरह आडंबर मुक्त इस सामूहिक विवाह में वर-वधु से 30 साल तक तलाक और तनाव की नौबत में थाने या कोर्ट नहीं जाने का स्टांप एग्रीमेंट लिया गया। इस सामूहिक विवाह की सर्वसमाज के लोग तारीफ कर रहे हैं।
खटीक समाज राष्ट्रीय संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आकाश बागडी ने बताया कि सामूहिक विवाह समारोह शहर के फतह स्कूल मैदान पर हुआ जहां 27 यज्ञ वेदियों पर 27 पंडितों ने 27 जोडो की विवाह रस्म पूरी करवाई। इससे पूर्व हाथीपोल चौराहे से बारात की रवानगी हुई जिसमें सैंकडों की सख्या में समाज की महिलाएं और पुरुष शामिल हुए। बारात में सभी 27 दुल्हे घोडी पर और दुल्हनें बग्गी पर सवार थी। बैंडबाजों और ढोल पर नाचते झुमते समाजजनों में एक अलग ही उत्साह का माहौल था। महिलाओं ने जगह-जगह घूमर नृत्य किया तो युवा ढोल ताशों पर नाचते हुए दिखे। बैंड की धुन पर बडे बुजुर्ग भी अपने को नाचने से नहीं रोक पाए। बारात देहलीगेट, बापूबाजार व सूरजपोल होते हुए फतह स्कूल मैंदान पहुंची जहां तोरण की रस्म के बाद विवाह की अन्य रस्में पूरी हुई। बारात का शहर में जगह-जगह स्वागत द्वारा बनाकर पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया। बारात और विवाह समारोह में उदयपुर के अलावा राजसमंद, सलूंबर, भीलवाडा और गुजरात व मध्यप्रदेश तक के समाजजन भी शामिल हुए। समारोह में समाजसेवी डाक्टर विनोद पांडे व निर्मल कुमार पंडित भी शामिल हुए। इस मौके पर संगठन के संस्थापक जय निमावत व राष्ट्रीय महासचिव पूरण खटीक चौहान ने समारोह में कहा कि समाज के भामाशाहों के सहयोग से यह पहला सामूहिक विवाह पूरी तरह सफल रहा। आकाश बागडी ने सभी समाजजनों का आभार जताया।
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष केसुलाल डिडवानिया, प्रभुलाल सामरिया, भैरुलाल चंदेल, दिनेश चौहान, राष्ट्रीय मंत्री विजय निमावत, विजय बागडी, शहर जिला महामंत्री राहुल बागडी, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी लालचंद खटीक, शहर जिला अध्यक्ष प्रिंस बागडी, उपाध्यक्ष विष्णु चंदेल, जिला मंत्री मुकेश पहाडिया, शहर जिला अध्यक्ष प्रवीण शांतिलाल सामरिया, महामंत्री प्रिंस निमावत, राजेश निमावत, दीपेश चौहान, जिला मंत्री प्रेम कुार निमावत, देहात जिलाध्यक्ष किशन सामरिया, उपाध्यक्ष कपिल चौहान, जिला मंत्री जितेंद्र डिडवानिया, प्रदीप चौहान, लव सामरिया, हितैश चौहान सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
समारोह में महिलाओं ने भी बढ चढ कर हिस्सा लिया। इनमें प्रदेश अध्यक्ष तुलसी देवी, महामंत्री केसर बाई निमावत, महामंत्री प्रमिला बागडी, उपाध्यक्ष कंचन बाई सहित महिला सदस्यों ने समारोह में चार चांद लगा दिया। समारोह का संचालन एंकर माधुरी शर्मा ने किया। इस मौके पर 20 पत्रकारों का सम्मान भी किया गया।
बापू बाजार में भव्य स्वागत: बापू बाजार में मेवाड शक्ति कल्याण टस्ट की ओर से संस्थापिका बसंती देवी वैष्णव व कार्यकर्ताओं ने बेटी बचाओ-बेटी पढाओ अभियान चला रहे आकाश बागडी का पुष्प वर्षा का विशेष स्वागत किया और उनका पगडी उपरना पहनाकर अभिनंदन किया। देहलीगेट और सूरजपोल चौराहे पर भी बारात का जोरदार स्वागत किया गया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!