थाना कोटडा। जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर श्रीविकास शर्मा द्वारा अवैध शराब तस्करी के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत कुन्दन कंवरिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय के निर्देशन में रामसिंह थानाधिकारी कोटडा मय टीम द्वारा आसूचना के आधार परदिनांक 21.10.2022 को समय करीब 6.50 पी.एम. पर पाथरपाडी होते हुये गउपिपला मे जोटासन (गुजरात) जाने वाले रास्ते पर पुलिया के समीप पहंुच नाकाबन्दी शुरू की गई। दौराने नाकाबन्दी समय करीब 7.10 पीएम पर एक स्काॅर्पियो नम्बर जीजे 1 केसी 2420 का चालक पाथरपाडी की तरफ से आया जो नाकाबन्दी देखकर स्कोर्पियो गाडी को खडी कर अंधेरा का फायदा उठाकर पहाडी जंगल मे भाग गया। टीम द्वारास्काॅर्पियोकार न जीजे 1 केसी 2420 को चेक किया तो कार में अन्दर चाबी लगी होबीच वाली शीट व पिछे अंग्रेजी शराब के कार्टुन भरे हुये पाये गये। जिसमें बुलेेट सुपर स्ट्रोग बीयर के कुल 05 कार्टुन, कींगफीसर सुपर स्ट्रोग बीयर के कुल 03 कार्टुन, कींगफीसर प्रीमीयम लेगर बीयर के कुल 10 कार्टुन व ऑफीसर चोईस क्लासिक व्हीस्की के 13 कार्टुन, मेगडोल नम्बरका 01 कार्टुन एंव देशी घुमर के 07 कार्टुन पाये गये। जिस पर कुल 39 कार्टुन अवैध अंग्रेजी शराब व बीयर मय स्काॅर्पियोकार को जब्त किया जाकर प्रकरण संख्या 155/2022 धारा 19/54 आबकारी अधिनियम में दर्ज कर अग्रिम अनुसधान व फरार स्काॅर्पियो चालक की तलाश जारी है।
टीम सदस्यः रामसिह थानाधिकारीकोटडा , मंगल कुमार हैड कानि.497, शम्भुलाल कानि.2362, , शम्भुलाल कानि.2990, चन्द्रकुमार कानि.2581, अशोक कानि.448, सुरेन्द्रकुमार कानि. चालक 2166, हरेन्द्र कानि.2572 जिला विशेष शाखा।
39 कार्टून अंगे्रजी शराब सहित स्काॅर्पियो कार जब्त
