सेवानिवृत्त कर्मचारी के खाते से 8 हजार रुपए ट्रांसफर

उदयपुर, 29 जनवरी : शहर के गोवर्धनविलास थाना क्षेत्र में एक सेवानिवृत्त कर्मचारी के बैंक खाते से 8 हजार रुपए बिना अनुमति के एक महिला के खाते में ट्रांसफर हो गए। पीड़ित ने जब पुलिस से शिकायत की तो मामला दर्ज नहीं किया गया, जिसके बाद उसने न्यायालय में परिवाद पेश कर मामला दर्ज करवाया।

पुलिस के अनुसार रामलाल गुर्जर निवासी गोवर्धन विलास ने मंजू देवी के खिलाफ शिकायत दी थी कि उसका बैंक खाता एसबीआई टाउन हॉल शाखा में है, जिससे वह पेंशन और अन्य लेन-देन करता है। यह खाता गूगल पे और पेटीएम से लिंक है। 8 और 15 दिसंबर को उसके खाते से मंजू देवी के खाते में दो बार 4-4 हजार रुपए चले गए, जबकि उसका मंजू देवी से कोई संबंध या लेन-देन नहीं है।

रामलाल ने पहले गोवर्धनविलास थाने में शिकायत दी, लेकिन पुलिस ने साइबर सेल भेज दिया। साइबर सेल ने कहा कि वे केवल 2 लाख से अधिक की ठगी के मामले दर्ज करते हैं। 1930 पर शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। अंततः पीड़ित ने न्यायालय की शरण ली, जिसके आदेश पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!