जेसीबी खरीदने के नाम पर धोखाधड़ी

उदयपुर, 29 जनवरी : जिले के गोगुंदा थाना क्षेत्र के अंतर्गत जेसीबी खरीदने का सौदा कर चेक देने और फिर नकद भुगतान का झांसा देकर चेक वापस लेने का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार मदनसिंह निवासी गोगुंदा ने लालसिंह निवासी भगतालाब धनगांव डूंगरपुर के खिलाफ दी रिपोर्ट में बताया कि कि 29 अक्टूबर को मदनसिंह ने अपनी जेसीबी मशीन 7 लाख रुपए में लालसिंह को बेचने का एग्रीमेंट किया और मशीन सौंप दी। तय हुआ कि लालसिंह 15 दिन में लोन करवाकर भुगतान करेगा। समय पूरा होने पर मदनसिंह ने राशि की मांग की, तो लालसिंह ने नकद देने का बहाना बनाकर उसे चेक लगाने से मना कर दिया। बाद में लालसिंह गोगुंदा पहुंचा और नकद देने का झांसा देकर मदनसिंह से चेक वापस ले लिया और गाड़ी में बैठकर फरार हो गया। इस दौरान लालसिंह ने एग्रीमेंट और सेल लेटर के जरिए जेसीबी अपने नाम ट्रांसफर करवा ली, लेकिन भुगतान नहीं किया। जब मदनसिंह ने पैसे मांगे, तो आरोपी ने उसे धमकाया। गोगुंदा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

अवैध टोपीदार बंदूक के साथ आरोपी गिरफ्तार
अवैध हथियारों के खिलाफ गोगुंदा पुलिस ने लगातार दूसरे दिन कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया। गोगुंदा थानाधिकारी श्यामसिंह व टीम ने सूचना के आधार पर होमा पुत्र नाना निवासी मादड़ी पड़ावली कला थाना ओगणा को नाल के जंगलों से अवैध देशी टोपीदार बंदूक के साथ गिरफ्तार किया। अभियुक्त के खिलाफ अग्रिम जांच जारी है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!