एनएबीएल मान्यता पर एक दिवसीय जागरूकता कार्यशाला सम्पन्न

उदयपुर: 29 जनवरी।  महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के संघटक राजस्थान कृषि महाविद्यालय, उदयपुर के आईपीएम थियेटर मंे प्रयोगशालाओं की एनएबीएल मान्यता पर एक दिवसीय जागरूकता कार्यशाला सम्पन्न हुई ।
इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉं0 भूमि राजगुरू द्वारा एनएबीएल संस्थान द्वारा आयोजित विभिन्न कार्ययोजनाओं की रूप-रेखा एवं एनएबीएल द्वारा प्रदत्त प्रयोगशालाओं की मान्यता प्राप्त करने के लिये अपनाई जाने वाली प्रक्रिया तथा संस्थान द्वारा दी जाने वाली मान्यता के महत्व पर प्रकाश डालते हुये खाद्य एवं कृषि रसायनों के मान्यता प्राप्त प्रयोगशालाओं के परीक्षण, प्रमाण-पत्र का राष्ट्रीय एवं वैशविक स्तर उपयोगिता पर विस्तृत चर्चा की । डॉं0 राजगुरू ने विकसित भारत 2047 हेतु गुणवत्ता युक्त उत्पादन उपलब्ध करवाये जाने पर जोर दिया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अभियन्ता कुलदीप सिंह राजपूत ने प्रयोेगशालाओं की गुणवत्ता के मापदण्डों की जानकारी देते हुये वर्तमान युग में एनएबीएल संस्थान द्वारा किये जा रहे कार्यो की सराहना की ।
कार्यक्रम संयोजक डॉं0 एस.एस. लखावत, प्राध्यापक उद्यान विज्ञान एवं सहायक अधिष्ठाता छात्र कल्याण ने बताया कि विश्वविद्यालय के विभिन्न महाविद्यालयों के प्रतिभागियों, विभागाध्यक्षों, संकाय सदस्यों एवं स्नातक, स्नातकोत्तर एवं विद्या वाचस्प्ति विद्याथियों को इस कार्यशाला के माध्यम से एनएबीएल द्वारा प्रयोगशालाओं की मान्यता हेतु आयोजित जागरूकता कार्यक्रम के तहत 200 प्रतिभागियों ने अपना पंजियन करवाते हुये कार्यक्रम में भाग लिया ।
कार्यक्रम के अन्त में कृषि रसायन एवं मृदा विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉं0 के.के. यादव द्वारा मिट्टी की गुणवत्ता एवं स्वास्थ्य सुधार पर प्रकाश डालते हुये विश्वविद्यालय के निर्देशन में आयोजित एनएबीएल कार्यशाला हेतु माननीय कुलपति डॉं0 अजीत कुमार कर्नाटक सा0 व महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉं0 आर.बी. दुबे का आभार व्यक्त किया ।
कार्यक्रम का संचालन डॉं0 अमित दाधिच सह प्राध्यापक एवं प्लेसमेन्ट अधिकारी पादप प्रजनन एवं अनुवंशिकी विभाग द्वारा समस्त सहभागियों का आभार व्यक्त करते हुये धन्यवाद ज्ञापित किया ।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!