सरहद से समंदर मोटरसाइकिल रैली पहुंची झीलों की नगरी

मेवाड़ की धरा पर हुआ भव्य स्वागत
ऐसे आयोजन देश की युवा पीढ़ी को राष्ट्र के प्रति सेवा व समर्पण के लिए प्रेरित करते है-डॉ. मेवाड़
उदयपुर 29 जनवरी। इंडियन कॉस्ट गार्ड के 49वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में, ‘सरहद से समंदर’ मोटरसाइकिल अभियान 22 जनवरी को अटारी से रवाना होकर बुधवार को उदयपुर पहुंचा। उदयपुर सिटी पैलेस में शिक्षाविद, समाजसेवी और मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार सदस्य डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने इस काफिले का स्वागत किया। इसका नेतृत्व कमांडेंट श्याम सुंदर और कमांडेंट संदीप शुक्ला कर रहे हैं। श्री मेवाड़ ने इस अभियान में शामिल सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए राष्ट्रहित में उनके योगदान एवं सतत प्रयासों की सराहना की और कहा कि ऐसे आयोजन देश की युवा पीढ़ी को राष्ट्र के प्रति सेवा व समर्पण के लिए प्रेरित करते है।
उप समादेशक गौरव आचार्य ने बताया कि यह रैली राजस्थान और गुजरात के विभिन्न शहरों और गांवों से होकर गुज़रेगी, जिससे ग्रामीणों का राष्ट्र के प्रति जुड़ाव और भी गहरा होगा। यात्रा के दौरान टीम लगातार ऐसे कार्यक्रम आयोजित करेगी जो राष्ट्रप्रेम व सेवा के प्रति आमजन को प्रेरित करेंगे। इस कार्यक्रम का उद्देश्य राष्ट्र के प्रति जुड़ाव आपसी विश्वास, सम्मान और राष्ट्रीय एकता की भावना को मजबूत करना है। भारतीय तटरक्षक बल, जो समुद्री सीमाओं की रक्षा के साथ-साथ मानवीय सहायता, आपदा राहत और तटीय समुदायों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है, इसी सेवा भावना को आगे बढ़ा रहा है और राष्ट्र के हर नागरिक को सशक्त बनाने के अपने मिशन पर अडिग है। यह अभियान ग्रामीण और शहरी भारत के बीच एक सेतु का कार्य करेगा, जिससे हर नागरिक खुद को राष्ट्रीय संरचना का अभिन्न अंग महसूस करे और गर्व से राष्ट्र की प्रगति में योगदान दे।
रैली को झंडी दिखाकर किया केवडिया के लिए रवाना
इस ऐतिहासिक अभियान को बुधवार की सुबह बैटल ऐक्स डिवीजन के कमांडर त्रिमशत ब्रिगेड ने झंडी दिखाकर केवडिया गुजरात के लिए रवाना किया गया। उप समादेशक गौरव आचार्य ने बताया कि यह रैली भारतीय सरकार के दृष्टिकोण, जैसे “एक पेड़ माँ के नाम“, “बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ“, “स्वच्छ भारत अभियान“ और अन्य कई अभियानों के प्रति जागरूकता बढ़ाने का एक अनूठा अवसर प्रदान करती है, विशेष रूप से ग्रामीण और उप-शहरी क्षेत्रों में। इसके अलावा, स्कूल और कॉलेज के छात्रों के साथ इंटरएक्टिव सत्र आयोजित किए जाएंगे, जिसमें भारतीय तटरक्षक बल के जीवन, इसके मूल्यों और पुरुषों और महिलाओं के लिए समान अवसर प्रदान करने के बारे में जानकारी साझा की जाएगी, जिससे युवाओं को सशस्त्र बलों को करियर के रूप में चुनने के लिए प्रेरित किया जाएगा। यह मोटरसाइकिल रैली सिर्फ एक यात्रा नहीं है, बल्कि यह एक आंदोलन है जो जुड़ने, प्रेरित करने और सशक्त बनाने का कार्य करती है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!