बांसवाड़ा: वासुदेव की भक्ति ही मोक्ष का आधार- इस्कॉन 

बांसवाड़ा।  इस्कॉन केन्द्र बांसवाड़ा के साधक मण्डल भागवत गीता वितरण ओर प्रचार जिले में करने में लगा है। निकटवर्ती तलवाड़ा गांव स्थित प्राण निताई पुनित प्रभु के निवास पर आहूत धार्मिक समारोह के अवसर पर इस्कॉन भक्तों ने तलवाड़ा में  अभय गौरांग दास प्रभु की अगुवाई में  हरिनाम संकीर्तन किया। वासुदेव की भक्ति के प्रति प्रेम उत्पन्न हो तभी भव बन्धन से छूटने का अवसर प्राप्त होता हैं।
इस अवसर पर समारोह में अभय गौरांग दास प्रभु ने कहा कि भले ही व्यक्ति उसका मन से अन्य काम कर्मों में व्यस्त रहे और अज्ञान द्वारा प्रभावित हो किन्तु उसे वासुदेव की भक्ति के प्रति प्रेम उत्पन्न करना चाहिए केवल तभी वह भव बन्धन से छूटने का अवसर प्राप्त कर सकता है ।इस अवसर पर विश्व आत्मा वरुण प्रभु ने विभिन्न दिव्य सुगन्धित द्रव्यों से पूजा विधान कर सामूहिक सत्संग संकीर्तन भजन किए।
इस अवसर चंद्रकांता  मानस,अजय,नीरज पाठक, हिमानी पाठक, शाबुनी, दीपिका, विभा, अर्चना, अनिता, रचना व्यास, कृपाली भट्ट ,कुशल डिम्पल ,अनिमेष, रतन,कुंज बिहारी,सुरेश, नैमिष निखिल,सुनील,आदि विभिन्न साधक साधिकाओं श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!