सांवलिया सेठ मंदिर में प्रथम बार होगा दीपावली का विशेष आयोजन

चित्तौड़गढ़, 22 अक्टूबर। श्री सांवलिया जी मंदिर मंडल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी गीतेश श्री मालवीय के अनुसार इस बार सांवलिया सेठ मंदिर बोर्ड द्वारा दीपावली पर्व पर विशेष आयोजन रखे गए हैं।
दीपावली पर पूरे मंदिर परिसर एवं मंडफिया गांव के प्रमुख चौराहे इत्यादि की विशेष विद्युत सज्जा की जाएगी दीपावली पर मंदिर परिसर में आतिशबाजी की जाएगी ग्रामीण एवं श्रद्धालुओं के सहयोग से 11 हजार दीपक से मंदिर परिसर में दीपदान किया जाएगा। मंदिर परिसर को रंगोली से सजाया जाएगा।
इस हेतु मिट्टी के दीपक सीधे निर्माता से खरीदे गए हैं विद्यालय के बच्चों को गिफ्ट और मिठाइयां भी वितरण की जाएगी। इसके साथ ही पंच दिवसीय दीपावली महोत्सव के दौरान वन विभाग के सहयोग से 21000 तुलसी जी के पौधों का वितरण भी किया जाएगा। अन्नकूट महोत्सव पर पूरे गांव में मालपुए का वितरण एवं भोजन प्रसादी का आयोजन होगा गौ माता का पूजन एवं गौशाला में भजन संध्या का आयोजन भी किया जाएगा दीपावली पर्व पर मंदिर मंडल द्वारा एक एंबुलेंस का लोकार्पण भी किया जाएगा।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!