प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने दी उदयपुरवासियों को बधाई

वेटलैंड मान्यता मिलने पर सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर दी शुभकामनाएं
केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने भी दी बधाई

उदयपुर, 25 जनवरी। राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की मेजबानी कर रहे उदयपुर को एक ओर बड़ी उपलब्धि हासिल हुई। भारत के उदयपुर एवं इंदौर शहरों को विश्व के 31 वेटलैंड मान्यता प्राप्त शहरों की सूची में शामिल कर लिया गया है।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने अपने अधिकृत सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट साझा कर उदयपुर और इंदौर को बधाई दी। प्रधानमंत्री ने लिखा कि इंदौर और उदयपुर को बधाई! यह मान्यता सतत विकास और प्रकृति और शहरी विकास के बीच सामंजस्य स्थापित करने के प्रति हमारी मजबूत प्रतिबद्धता को दर्शाती है। यह उपलब्धि हर किसी को हमारे देश भर में हरित, स्वच्छ और अधिक पर्यावरण-अनुकूल शहरी स्थान बनाने की दिशा में काम करने के लिए प्रेरित करें।
इसी प्रकार केंद्रीय पर्यावरण मंत्री श्री भूपेन्द्र यादव ने भी एक्स पर लिखा कि दोहरी ख़ुशी! मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि भारत में पहली बार, मध्य प्रदेश का इंदौर और राजस्थान का उदयपुर दुनिया के 31 वेटलैंड मान्यता प्राप्त शहरों की सूची में शामिल हो गए हैं – जो कि अर्थव्यवस्था और पारिस्थितिकी को संरेखित करते हुए आगे बढ़ने के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के दृष्टिकोण का प्रमाण है।
उदयपुरवासियों में खुशी की लहर
उदयपुर को वेटलैंड शहर में शामिल किए जाने से उदयपुरवासियों में हर्ष की लहर व्याप्त है। पर्यावरण प्रेमियों ने कहा कि इससे प्राकृतिक दृष्टि से समृद्ध उदयपुर में झीलों सहित अन्य वेटलैंड स्थलों के संरक्षण को बल मिलेगा।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!